डेंगू के दंश ने किया सैकड़ा पार
जानलेवा बुखार डेगूं के 100 से भी अधिक मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं जिसके कारण पुरे शहर में दशहत का माहौल हें
रायगढ़। जानलेवा बुखार डेगूं के 100 से भी अधिक मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं जिसके कारण पुरे शहर में दशहत का माहौल हें । डाक्टरों का कहना हैं की यह चेतावनी हें यदि अब भी प्रशासन ने साफ सफाई पर युध्द स्तर पर काम नहीं किया तो किसी भी मरीज की कभी भी मौत हो सकती हैं।
सबसे ज्यादा मरीज इस समय जिंदल फोर्टीज हास्पीटल में हैं जहां इलाज की पर्याप्त व्यवस्था होने से स्थिती पर कुछ हद तक काबू पाया जा सका हैं वरना हालात चिंताजनक हो सकते थे सरकारी अस्पताल के आकडें अप्राप्त हैं लेकिन यहां वायरल फिवर बताकर मरीज को चलता कर दिया जाता हैं। कलेक्टर शम्मी आबिदी ने स्वास्थ्य व निगम दोनों को चेताया था फिर भी डेगूं से निपटने के लिये जो तैयारी होनी चाहिये थी वो कहीं भी नजर नहीं आ रही निगम इक्का दुक्का जगह पर नाम मात्र के लिये दवाई का छिड़काव करा कर अपनी खाना पुर्ती करनेे में लगा हैं जबकी डेगूं की चपेट में आये संजय काम्पलेक्स में आज भी स्थिती जश की तश बनी हुयी हैं स्वास्थ्य विभाग तो निगम से भी चार हाथ आगे हैं उसने तो डेगूं के संदेहास्पद मरीजो के जो सेम्पल जांच के लिये भिजवाये थे उसका आज तक कोई अता पता नहीं हैं जबकी मरीज ठिक हो कर घर भी पहंच गया यह हाल हैं।
जानलेवा बिमारी से निपटने की तैयारियों का कलेक्टर शम्मी आबिदी से अपेक्षा की जाती हैं की वे इस और ध्यान देगी और संबधित अधिकारियों की नकेल कसेगीं ताकी शहर को गंदगी व बिमारी से मुक्त किया जा सकें ।एक डाक्टर ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया की यह तो डेंगू का प्रारंभिक हमला हें आगले साल स्थिती और भी खतरनाक साबित होगी क्योकी डेंगू फैलने का यह तय पेंटर्न हैं प्रशासन यदि अभी से सतर्क रहेगा तभी वह अगले साल डेंगू से निपट सकेगा वरना तो भगवान मालिक हैं !


