दिल्ली में इस बार डेंगू के सबसे कम मामले : जैन
दिल्ली में पिछले पांच वर्षाें की तुलना में इस बार अब तक डेंगू के सबसे कम मामले दर्ज किये गये हैं तथा इस बीमारी से किसी की मौत हाेने की सूचना नहीं है

नई दिल्ली। दिल्ली में पिछले पांच वर्षाें की तुलना में इस बार अब तक डेंगू के सबसे कम मामले दर्ज किये गये हैं तथा इस बीमारी से किसी की मौत हाेने की सूचना नहीं है।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए लोगों से डेंगू को लेकर अगले माह तक संयुक्त जागरूकता अभियान को जारी रखने की भी अपील की। उन्होंने ताजे आंकड़ों के हवाले से कहा,“दिल्ली में इस वर्ष 26 अक्टूबर तक डेंगू के 833 मामले सामने आये और इनमें से किसी की भी मौत नहीं हुई। पिछले पांच वर्षाें की तुलना में यह सबसे कम है।”
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने इस मौसम में वाहक जनित रोगों की रोकथाम के लिए जागरूकता फैलाने में दिल्लीवासियों के सामूहिक प्रयासों की तहेदिल से सराहना की और लोगों से अगले महीने तक अपने प्रयासों को जारी रखने की अपील की।
उन्होंने कहा,“ दिल्ली इस साल डेंगू को हराने के लिए पूरी तरह से तैयार है। मैं सभी से अपील करता हूं कि अगले कुछ हफ्तों तक रोकथाम और जागरूकता के प्रयासों को जारी रखें।”
छब्बीस अक्टूबर तक जारी किए गए आंकड़ों से पता चलता है कि इस साल अब तक दिल्ली में डेंगू से कोई मौत नहीं हुई है, जबकि पिछले साल चार मौतें हुई थीं। पिछले कुछ वर्षों में इस वाहक जनित बीमारी के कारण होने वाले मौतों की संख्या दोहरे आंकड़ों में थी।
आंकड़ों से पता चलता है कि वर्ष 2015 के बाद से दिल्ली में डेंगू के मामलों में लगातार गिरावट आई है। उस वर्ष इस बीमारी के प्रकोप ने 60 लोगों की जान ले ली थी। लेकिन इस साल दिल्ली ने डेंगू को काबू करने में सफलता हासिल की है और यहां तक कि ऐसे मामलों की अंतिम संख्या बहुत कम होने की उम्मीद है।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने एक सितंबर से डेंगू की रोकथाम के लिए व्यापक जागरूकता अभियान शुरू किया था। इस अभाियान का शीर्षक है - 10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट - और अगले सात रविवारों के दौरान यह अभियान दिल्ली भर में जारी रहेगा जिसमें हर वर्ग के लोग सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने दिल्लीवासियों से 15 नवंबर तक सतर्क रहने की अपील की है।


