प्रदर्शनकारियों ने शराब के ठेके पर जमकर की तोड़फोड़
जवाहर नगर कैंप स्थित एक शराब के ठेके पर गुरुवार की देर रात कुछ लोगों ने हमला कर दिया। लोगों ने ठेके में जमकर तोड़फोड़ की और स्टाफ के साथ मारपीट कर एक लाख 38 हजार रुपये लूट ले गए
पलवल। जवाहर नगर कैंप स्थित एक शराब के ठेके पर गुरुवार की देर रात कुछ लोगों ने हमला कर दिया। लोगों ने ठेके में जमकर तोड़फोड़ की और स्टाफ के साथ मारपीट कर एक लाख 38 हजार रुपये लूट ले गए। हमलावरों में कुछ महिलाएं भी शामिल थीं।
ठेकेदार की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत करवाया। पुलिस ने मामले में मदन नामक एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे लूटी गई शराब की बोतलों की एक पेटी बरामद कर ली है। हुडा सेक्टर दो निवासी रोहताश ने कैंप पुलिस में दर्ज कराई शिकायत में कहा है कि उसका कैंप स्थित सुपर मार्केट में शराब का ठेका है। ठेके पर हरवीर, रविंद्र व राजपाल सेल्समैन के रूप में तैनात हैं।
गुरुवार की देर शाम जवाहर नगर निवासी मदन, रज्जो, बल्लो, सन्नी, कृष्ण, मोहन, बिज्जो व 25-30 अन्य व्यक्ति ठेके पर आए और उन्होंने स्टाफ के साथ मारपीट और ठेके में तोड़फोड़ शुरू कर दी। सूचना पर कैंप पुलिस मौके पर पहुंची तबतक हमलावरों में से कुछ ठेके से शराब की पेटियां और गल्ले में रखे एक लाख 38 हजार रुपए लूट ले गए।


