आप का प्राधिकरण पर प्रदर्शन
ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के नियोजन विभाग में बिल्डर के तीन कर्मचारियों को गैर कानूनी तरीके से रखने के मामले में जिम्मेदार अधिकारियों को निलंबित करने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी के लोगो

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के नियोजन विभाग में बिल्डर के तीन कर्मचारियों को गैर कानूनी तरीके से रखने के मामले में जिम्मेदार अधिकारियों को निलंबित करने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी के लोगों ने प्रदर्शन किया। इससे पहले आप कार्यकर्ताओं ने प्राधिकरण सीईओ से मिलकर ज्ञापन देने का प्रयास किया।
आरोप है कि एक घंटा इंतजार करने के बाद सीईओ ने मिलने से मना कर दिया। जिसके विरोध में कार्यालय से बाहर निकाल कर प्रदर्शन किया। आम आदमी पार्टी की तरफ से आरोप लगाया गया कि गैर संवैधानिक तरीके से तीन कर्मचारियों की नियोजन विभाग में नियुक्त कर बिल्डरों को फायदा पहुंचाने व उनसे व्यक्तिगत फायदा लिया गया। अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी केके गुप्ता की जांच रिपोर्ट में इसका खुलासा हो चुका है। इसके बाद भी कोई कार्रवाई न होने पर उच्च अधिकारियों की मंशा पर सवालिया निशान खड़ा होता है। कार्यकर्ताओ ने चेतावनी दी की अगर जिम्मेदार अधिकारियों को तत्काल बर्खास्त नही किया गया तो पार्टी भाजपा व प्राधिकरण के खिलाफ प्रदेश स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। इस अवसर पर जिला प्रवक्ता प्रो.एके सिंह, जिला उपाध्यक्ष अनिल कुमार, जिला युथ अध्यक्ष राहुल सेठ, प्रवीन कुमार, अनिल भाटी, मित्तल कुमार मौजूद रहे।


