हत्या का मुकदमा दर्ज कराने की मांग को लेकर थाने पर प्रदर्शन
मुरादनगर अस्पताल में उपचार के दौरान दर्जी की मौत के मामले में रविवार को मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट थाने में आ गई....

गाजियाबाद। मुरादनगर अस्पताल में उपचार के दौरान दर्जी की मौत के मामले में रविवार को मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट थाने में आ गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। उधर, परिजनों ने गांव के तीन युवकों के खिलाफ हत्या की मामला दर्ज कराने की मांग करते हुए थाने पर प्रदर्शन किया।
मसूरी थानाक्षेत्र के गांव नूरपुर निवासी सतीश (45) आयुध निर्माणी में दर्जी की दुकान चलाता था। सतीश शुक्रवार को दुकान पर गया था। जब देर रात तक वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। इस दौरान परिजनों को सतीश आयुध निर्माणी रेलवे फाटक के पास अचेत अवस्था में पड़ा मिला। सतीश के मुंह से झाग आ रहे थे।
परिजनों ने आनन-फानन में सतीश को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। शनिवार को परिजनों ने थाने पर शव रखकर हंगामा किया और गांव के तीन युवकों के खिलाफ हत्या की तहरीर दी।
इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रविवार को आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सतीश की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। उधर, परिजनों ने गांव के तीन युवकों पर हत्या का मामला दर्ज कराने की मांग करते हुए थाने पर प्रदर्शन किया।


