बिजली दरों में वृद्धि पर लोकदल का प्रदर्शन
लोकदल के दर्जनों पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष राहुल देव के नेतृत्व में बिजली की बढ़ी हुई दरों के विरोध में विक्टोरिया पार्क स्थित उर्जा भवन में प्रदर्शन किया

मेरठ। लोकदल के दर्जनों पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष राहुल देव के नेतृत्व में बिजली की बढ़ी हुई दरों के विरोध में विक्टोरिया पार्क स्थित उर्जा भवन में प्रदर्शन किया। उन्होंने विद्युत विभाग के महानिदेशक के नाम एमडी आशुतोष निंरजन को ज्ञापन सौंपा और बढ़ी हुई दरों का जल्द से जल्द वापस लेने की मांग की।
प्रदर्शनकारियों ने एमडी को दिए ज्ञापन में बताया कि कुछ समय से विद्युत दरों में भारी इजाफा हो रहा है, जिससे जिस कारण गरीब किसान, मजदूर इस स्थिति में आ गए है कि वह बिजली के बिल का भुगतान नहीं कर पा रहे है। वहीं भुगतान न होने के कारण उपभोक्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका सामाजिक व मानसिक शोषण हो रहा है। इससे गरीब किसान व मजदूर आत्महत्या की स्थिति में आ जाते है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली में विद्युत की दर यूपी के मुकाबले 75 प्रतिशत कम है, जो कि राजधानी होते हुए भी इतनी कम दरों पर उपभोक्ताओं को बिजली प्रदान की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि विभाग द्वारा जो स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे है, उन पर लिखा हुआ कि स्मार्ट मीटर 27 डिग्री तापमान में काम करेंगे। जबकि तापमान बढने पर यह मीटर उल्टे-सीधे रीडिंग दे रहे है, जिससे उपभोक्ता बहुत परेशान है।
प्रदर्शनकारियों ने बिजली की बढ़ी हुई दर वापस करने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में राजकुमार सांगवान, राहुल देव, राजमेहर सिंह, यशवीर सिंह, कमलजीत सिंह, रणवीर दहिया, इन्द्रपाल सिंह, धर्मपाल, विकास, राजीव आदि शामिल रहे।


