प्राधिकरण अफसरों की तानाशाही रवैये के खिलाफ किसानों का 7 फरवरी को प्रदर्शन
प्रदर्शन को लेकर किसानों गांव-गांव जाकर नुक्कड़ सभा कर जन समर्थन जुटाने में लगे

ग्रेटर नोएडा। किसान सभा के कार्यकर्ताओं में गांवों में नुक्कड़ सभाएं कर 7 फरवरी के आंदोलन में आने का आह्वान किया। किसान बेरोजगार सभा ने 7 फरवरी के आंदोलन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का निर्णय लिया।
किसानों की आबादी प्लॉट रोजगार एवं अन्य मुद्दों को लेकर किसान सभा एवं अन्य किसान संगठन प्राधिकरण के विरुद्ध 7 फरवरी को होने वाले आंदोलन के लिए गांवों में किसानों को लामबंद कर रहे हैं।
किसान सभा के प्रवक्ता डॉ रुपेश वर्मा, संयोजक वीर सिंह नागर वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूबेदार ब्रह्मपाल एवं अन्य साथी गांव खानपुर, लुक्सर, सिरसा मायेचा रामपुर डाबरा ने नुक्कड़ सभाएं कीं एवं जनसंपर्क अभियान चलाया। खानपुर गांव के प्रधान एवं किसान सभा के सचिव मनोज भाटी ने प्राधिकरण पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्राधिकरण किसानों की समस्याएं को हल करना तो दूर किसानों को सुनना भी नहीं चाहता।
मायचा गांव में किसान सभा के नेता रणवीर मास्टर बेरोजगार सभा के नेता राजेंद्र प्रधान एवं सुबे राम भाटी नेता ने उपस्थित सैकड़ों किसानों का आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया एवं प्राधिकरण के अफसरों को तानाशाह बताते हुए किसान विरोधी करार दिया।
किसान सभा के संयोजक वीर सिंह नागर ने बताया कि किसान सभा एवं अन्य किसान संगठन एवं विपक्षी पार्टियों के लोग प्राधिकरण की तानाशाही किसान विरोधी रवैये एवं आम किसान अपनी समस्याओं को हल नहीं होने से अत्यंत रोष में है।


