टैक्स के विरोध में भाजपा जनप्रतिनिधियों का धरना प्रदर्शन
नगर पंचायत भखारा के स्थानीय प्रशासन के जनप्रतिनिधि अध्यक्ष एवं पार्षदों द्वारा अटल चौक के पास एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया

अंवरी। नगर पंचायत भखारा के स्थानीय प्रशासन के जनप्रतिनिधि अध्यक्ष एवं पार्षदों द्वारा अटल चौक के पास एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया धरना दोपहर 2 बजे से प्रारंभ होकर शाम 5 बजे समाप्त हुआ धरना प्रदर्शन का मुख्य उद्देश्य राज्य सरकार द्वारा कोरोनावायरस के चलते आर्थिक तंगी से गुजर रहे नगर की जनता से 3 से 5 गुना कर लिया जा रहा है जो कि न्याय संगत नहीं है आपको बता दें कि लगभग पिछले 2 सालों में संपत्ति कर समेकित कर में बेतहाशा वृद्धि हुई है नगर क्षेत्र की जनता अभी कोरोनावायरस के कहर से थोड़ा बहुत उभरी है साथ ही बारिश नहीं होने से नगर के किसानों की समस्या दोगुनी होती नजर आ रही है एक आम आदमी के ऊपर महामारी के साथ बारिश नहीं होने से प्राकृतिक आपदा से जूझने के बाद राज्य शासन द्वारा करो में बढ़ोतरी करना आम जनता के साथ अन्याय के समान है
नगर पंचायत भखारा की अध्यक्ष पुष्प लता देवांगन ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जारी टैक्स वृद्धि को देखते हुए हमने नगर पंचायत परिषद की बैठक में संपत्ति कर एवं समेकित कर को पूर्ववत रखने का प्रस्ताव किया था जिससे आम जनता को अतिरिक्त भार न पड़े इसके साथ ही राज्य सरकार ने अपने घोषणा पत्र में टैक्स को हाफ करने का वादा किया था जो अभी तक पूरा नहीं हुआ है आम जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए मांग पूरी नहीं होने के कारण धरना प्रदर्शन किया गया
इस अवसर पर आनंद यदु रघुनंदन साहू निरंजन सिन्हा रामगोपाल देवांगन छत्रपाल बैस रामकृष्ण नेताम राजू सेन दुलेश्वर साहू उपाध्यक्ष दुलार सिन्हा चूड़ामणि साहू जितेन साहू झम्मन साहू चोवा राम गजीर हेमंत साहू भीष्मा माल गौतम जैन अभिषेक शिंदे सोमेंद्र साहू के साथ नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।


