फिल्म पद्मावत के विरोध में जीआईपी परिसर में प्रदर्शन
लंबे समय से विवादों में घिरी फिल्म पद्मावती (अब पद्मावत) 25 जनवरी को रीलीज होने वाली है

नोएडा। लंबे समय से विवादों में घिरी फिल्म पद्मावती (अब पद्मावत) 25 जनवरी को रीलीज होने वाली है। लेकिन इस फिल्म को लेकर बवाल रुकने नाम नहीं ले रहा।
बताते चले कि देश के तीन राज्यों में फिल्म पद्मावत पहले ही बैन हो चूकी है। वही, रविवार को सेक्टर-38ए स्थित जीआईपी मॉल के बाहर राजपूत उत्थान सभा के सैकड़ों कार्यकताओं ने पद्मावत के रिलीज होने का विरोध किया। राजपूत उत्थान सभा के जिला अध्यक्ष धीरज सिंह ने कहा कि संजय लीला भंसाली द्वारा फिल्म के अन्दर महारानी पद्मावती के चरित्र को गलत तरीके फिल्माया गया है।
फिल्म में पद्मावती का प्रेम-प्रसंग अलाउदीन खिलजी के साथ दिखाया गया है। जब किसी भी ऐतिहासिक पुस्तक या किसी प्रसंग में इसका प्रमाण नहीं है। जिस तरीके से फिल्म कारों द्वारा इतिहास को तोड़ मरोड़ कर पेश किया जा रहा है। राजपूत उत्थान सभा इसका पुरजोर विरोध कर रही है । साथ ही उनका कहना है की किसी भी कीमत पर इस फिल्म को रिलीज नहीं होने दिया जाएगा।
फिर भी अगर फिल्म को रिलीज किया जाता है तो पूरे देशबर में राजपूत उत्थान सभी उग्र प्रदर्शन करेगी ,जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन और सरकार की होगी। वही दूसरी तरफ सेंसर बोर्ड ने फिल्म पद्मावत में 5 बदलाव के सुझाव देकर, इसे हरी झंडी दे दी थी।


