मुआवजे की मांग को लेकर बिजली घर पर किया प्रदर्शन
बिजली की चपेट में आने से पशु की मौत

दनकौर। दनकौर-सिकंदराबाद रोड पर ढाकवाला गांव के नजदीक शुक्रवार सुबह बिजली की लाइन की चपेट में आकर एक पशु की मौत हो गई। जबकि 2 मजदूर इस घटना में बाल-बाल बच गए।
मुआवजे की मांग को लेकर पीड़ित परिवार ने किसान एकता संघ के साथ बिजली घर के सामने बैठकर करीब 2 घंटे तक धरना प्रदर्शन किया बाद में मौके पर पहुंचे विभाग के अधिकारियों ने मुआवजे देने का आश्वासन दिया। जिसके बाद ही मामला शांत हो सका। क्षेत्र के मूंजखेड़ा गांव निवासी रवि का कहना है कि करीब सवा लाख रुपये का वह पशु को लेकर काम के लिए आया था।

उन्होंने बताया कि बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से यह हादसा हुआ है। जिसके बाद पीड़ित परिवार ने किसान एकता संघ संगठन के साथ बिजली विभाग के कार्यालय पर बैठकर हंगामा शुरू कर दिया है।
आरोप है कि क्षेत्र में बिजली की लाइन काफी पुरानी है। जिसकी वजह से आए दिन क्षेत्र में कहीं ना कहीं बिजली की वजह से हादसे होते रहते हैं। कई बार स्थानीय लोगों द्वारा लाइन को बदलने की शिकायत भी की गई है।
उसके बावजूद भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। बाद में मौके पर पहुंचे बिजली विभाग के अधिकारियों ने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने का आश्वासन देकर घर भेज दिया।


