कुलभूषण की फांसी पर पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन
सैक्टर-12 लघु सचिवालय के मैन गेट पर सैकड़ों अधिवक्ता ने पाकिस्तान द्वारा कुलभुषण जाघव को मिलिट्री कोर्ट की तरफ से फांसी दिए जाने वाले फैसले को लेकर आज प्रदर्शन किया
फरीदाबाद। सैक्टर-12 लघु सचिवालय के मैन गेट पर सैकड़ों अधिवक्ता ने पाकिस्तान द्वारा कुलभुषण जाघव को मिलिट्री कोर्ट की तरफ से फांसी दिए जाने वाले फैसले को लेकर आज प्रदर्शन किया।
बार काउंसिल पंजाब एण्ड हरियाणा अनुसासन एवं निगरानी कमैठी के सदस्य शिवदत्त वशिष्ठ एडवोकेट ने कहा कि कुलभुषण जाघव को लेकर पाकिस्तान शुरू से ही गलत ब्यानबाजी कर रहा है। सूत्रों की माने तो मुम्बई पर हमले करने वाले पाकिस्तानी आतंकवादी अजमल कसाब को जिन्दा पकड़ने और भारतीय न्याय प्रक्रिया के तहत फांसी की सजा देने के बाद से ही पाकिस्तान इस तरह की साजिश रचने की कोशिश में था।
जाघव को एक सुनियोजित साजिश के तहत पाकिस्तान के द्वारा फसाया गया और बिना अपना पक्ष रखे एक गैर कानूनी तरीके से मिलिट्री कोर्ट ने जाघव को फांसी की सजा सुनाई है। जिसे इस प्रकार के आरोपों के तहत किसी भी व्यक्ति को न्याय प्रक्रिया के तहत कार्यवाही की जा सकती है और जाघव को न्याय प्रक्रिया से हट कर सभी अधिकारों से वंचित रखा गया है।


