महिला चिकित्सा अधिकारी से दुर्व्यवहार के विरोध में प्रदर्शन
ज़िला चिकित्सालय बेमेतरा में पदस्थ महिला चिकित्सा अधिकारी के साथ डीएसपी द्वारा मारपीट एवं अभद्र व्यवहार के संबंध में बालोद के चिकित्सकों द्वारा ज़िला अस्पताल के बाहर विरोध प्रदर्शन किया

बालोद। ज़िला चिकित्सालय बेमेतरा में पदस्थ महिला चिकित्सा अधिकारी के साथ डीएसपी द्वारा मारपीट एवं अभद्र व्यवहार के संबंध में बालोद के चिकित्सकों द्वारा ज़िला अस्पताल के बाहर विरोध प्रदर्शन किया गया एवं दिनभर काली पट्टी बांधकर डॉक्टर कार्य कर रहे हैं।
छत्तीसगढ़ प्रदेश शासकीय चिकित्सक एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष एवं बालोद बीएमओ शिरिश सोनी ने बताया कि शासकीय ज़िला चिकित्सालय बेमेतरा में सुबह लगभग 09:30 बजे ड्यूटीरत महिला चिकित्सक डाक्टर अनामिका मिंज के साथ डीएसपी सुश्री लितेश सिंह द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया एवं मारपीट की गई जो कि गलत ही ऐसे में डॉक्टर अपना कार्य कैसे कर पाएंगे।
इस तरह चिकित्सक एसोसिएशन ने मांग किया कि पुलिस द्वारा आरोपी के विरुद्ध चिकित्सा सेवा अधिनियम 2010 की धाराओ आईपीसी की धाराओं जैसे शासकीय कार्यों में बाधा डालने गाली गलौच मारपीट करने जैसे धाराओं को शामिल करते हुए महिला चिकित्सक डाक्टर अनामिका मिंज के ऊपर की गई एफआईआर को तत्काल हटाया जाए इस तरह अस्पताल के बाहर प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया। डाक्टर इस घटना के विरोध में जिला अस्पताल में काली पट्टी बांधकर कार्य कर रहे हैं और डॉक्टरों नेइस घटना को लेकर चिकित्सकों की सुरक्षा पर सवाल उठा रहे हैं।


