बिलावल भुट्टो के खिलाफ प्रदर्शन कर फूंका पुतला व दिया ज्ञापन
जिलाध्यक्ष विजय भाटी ने कहा कि इस प्रकार कि टिप्पणी करके पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने अपनी गंदी मानसिकता का परिश्चय दिया गई

ग्रेटर नोएडा। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी द्वारा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में भाजपा जिला प्रभारी व एमएलसी सत्यपाल सैनी एवं जिलाध्यक्ष विजय भाटी के नेतृत्व में भाजपा पदाधिकारियों ने आम जनमानस के साथ विरोध जुलूस निकाला व पुतला दहन किया गया।
इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपकर पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी के विरुद्ध अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने के लिए उनके विरुद्ध कार्यवाही की माँग की। इस अवसर पर जिला प्रभारी सत्यपाल सिंह सैनी ने कहा कि पाकिस्तानी विदेश मंत्री द्वारा जानबुझकर अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया गया है जिसको भाजपा कार्यकर्ता बर्दाश्त नहीं करेंगे।
जिलाध्यक्ष विजय भाटी ने कहा कि इस प्रकार कि टिप्पणी करके पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने अपनी गंदी मानसिकता का परिश्चय दिया गई। जिला उपाध्यक्ष सत्येंद्र नागर ने कहा कि बिलावल भुट्टो को तत्काल अपने बयान पर भारत के युवाओं से माफी माँगनी चाहिए।
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता हरिश्चंद्र भाटी पिछड़ा आयोग सदस्य बिजेंद्र भाटी ,योगेन्द्र चौधरी, शिवओम शर्मा, प्रशांत सिंह, राधाचरण भाटी,राधा चरण भाटी, जिला महामंत्री मनोज गर्ग, धर्मेंद कोरी ,जिला उपाध्यक्ष सतेंद्र नागर ,देवा भाटी, सुनील भाटी, पवन रावल, कर्मवीर आर्य मौजूद रहे।


