डेमोक्रेेटिक सांसदों ने ट्रंप के बयान की निंदा की
अमेरिका के मशहूर कैलिफोर्निया राज्य के वरिष्ठ डेमोक्रेेटिक सांसदों ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की इस बयान की कड़ी निंदा की है कि राज्य पूरी तरह नियंत्रण से बाहर है।
कैलिफोर्निया। अमेरिका के मशहूर कैलिफोर्निया राज्य के वरिष्ठ डेमोक्रेेटिक सांसदों ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की इस बयान की कड़ी निंदा की है कि राज्य पूरी तरह नियंत्रण से बाहर है।
इन सांसदों ने ट्रंंप के उस वक्तव्य को “क्रूर एवं असंवैधानिक ” करार दिया है जिसमें उन्होंने कैलिफोर्निया को दी जाने वाली धनराशि को राेके जाने की बात कही थी। दरअसल इस राज्य के नेताओं ने एक विधेयक को पारित करने की बात कही है जिसका मकसद ऐसे प्रवासियों की सुरक्षा करना है जिनके पास पूरे दस्तावेज नहीं हैं।
ट्रंप इसी वजह से इन सांसदो से खफा हैं। लास एंजिल्स से डेमोक्रेट सांसद कैविन डी लियोन ने कल एक वक्तव्य में कहा कि केंद्र सरकार की ओर से राज्य को दी जाने वाली धनराशि पर रोक लगाने संबंधी धमकी असंवैधानिक है जो किसी भी तरह जायज नहीं ठहरायी जा सकती है।
स्पीकर एंथनी रैंडन और एक अन्य सांसद ने कहा है कि पूरे अमेरिका में विनिर्माण क्षेत्र में कैलिफाेर्निया सबसे अधिक रोजगारों का सृजन करता है और खाद्यान्न उत्पादन में भी आगे है।
रेंडन ने कहा“ अगर ट्रंप सोचते हैं कि हमारा राज्य नियंत्रण से बाहर है तो मैं सलाह दूंगा कि दूसरे राज्य भी हमारी तरह ही होने चाहिये।” ट्रंप ने उस विधेयक की कड़ी निंदा करते हुये कहा है कि इससे अपराधों को बढ़ावा मिलेगा अौर कई मायनों में कैलिफोर्निया नियंत्रण से बाहर हो गया है।


