लोकतंत्र सेनानी संघ एवं प्रहरी चलाएंगे महा संपर्क अभियान
लोकतंत्र सेनानी संघ एवं लोकतंत्र प्रहरी प्रदेश पदाधिकारी एवं जिला अध्यक्षों की प्रांतीय बैठक के बाद रविवार को संघ के जिला ईकाई की बैठक

गरियाबंद। लोकतंत्र सेनानी संघ एवं लोकतंत्र प्रहरी प्रदेश पदाधिकारी एवं जिला अध्यक्षों की प्रांतीय बैठक के बाद रविवार को संघ के जिला ईकाई की बैठक साईं मंदिर प्रांगण में संपन्न हुई ।
बैठक में प्रांत स्तर पर मिले निर्देशो और आगामी कार्ययोजना को लेकर विस्तृत जानकारी दी गई । प्रदेश स्तरीय बैठक में शामिल रहे जिलाध्यक्ष सुनील यादव और महासचिव हरिनारायण त्रिवेदी ने संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं लोकतंत्र प्रहरी के राष्ट्रीय संयोजक सच्चिदानंद उपासने से मिले निर्देशो से अवगत कराते हुए बताया कि आपातकाल के दौरान छत्तीसगढ़ के कोने-कोने से जो लोग मीसा के अंतर्गत 19 माह तक जिलों में निरुद्ध रहे ऐसे सभी परिवारों से सेनानी संघ एवं प्रहरी के पदाधिकारी घर घर जाकर संपर्क करेंगे।
सम्पर्क कार्यक्रम के दौरान लोकतंत्र प्रहरी के सदस्यता अभियान में को भी गति प्रदान की जाएगी। आगे बताया कि प्रदेश के सभी जिले में 6 दिसंबर को अंबेडकर जयंती पर समरसता दिवस मनाने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही आपातकाल विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित कर आपातकाल की निर्मम घटना से भावी पीढ़ी को अवगत कराया जावेगा।
इस अवसर पर बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया कि प्रदेश के लोकतंत्र सेनानियों को मध्य प्रदेश के समान सम्मान निधि एवं अन्य सुविधाएं प्रदान की जावे। बैठक में प्रमुख सलाहकार सत्य प्रकाश मानिकपुरी मोजुद थे।साथ ही जिले भर के समस्त लोकतंत्र प्रहरी के महिला पदाधिकारी एवं सदस्यगण तथा ब्लॉक पदाधिकारी एवं सदस्यगण एवं महिला शक्ति उपस्थित रहे।


