दुष्कर्म के आरोपी मौलवी को फांसी देने की मांग को लेकर निकाला पैदल मार्च
साहिबाबाद क्षेत्र अंतर्गत अर्थला के मदरसे में बच्ची से दुष्कर्म करने के आरोपित मौलवी के घर तोड़फोड़ करने के मामले में तीन महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है

गाजियाबाद। साहिबाबाद क्षेत्र अंतर्गत अर्थला के मदरसे में बच्ची से दुष्कर्म करने के आरोपित मौलवी के घर तोड़फोड़ करने के मामले में तीन महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दो आरोपितों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।
पुलिस ने पांचों को जेल भेज दिया है। अर्थला में तनाव का माहौल देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है। वहीं, शनिवार शाम को वैशाली में लोगों ने मौलवी को फांसी देने की मांग करते हुए पैदल मार्च निकालकर प्रदर्शन किया। पुलिस क्षेत्राधिकारी साहिबाबाद डॉ. राकेश कुमार मिश्र ने बताया कि शनिवार सुबह किरण, पुष्पा और नमिता निवासी नीलमणि कॉलोनी, गाजियाबाद को शनिवार सुबह अर्थला से ही गिरफ्तार किया गया।
ललित चौहान और अमित त्यागी को पहले ही गिरफ्तार किया चुका है। लोगों ने मौलवी के घर तोड़फोड़ की थी। इस मामले में साहिबाबाद पुलिस ने आठ को नामजद करते हुए 20 से अधिक लोगों पर रिपोर्ट दर्ज की थी। बता दें कि दिल्ली के गाजीपुर से 11 साल की बच्ची अगवा हो गई थी। परिजनों ने गाजीपुर थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। दिल्ली पुलिस ने बच्ची को गाजियाबाद के अर्थला स्थित एक मदरसे से बरामद किया था।


