तेज ठंड में बढ़ी गर्म कपड़ों की मांग
जिले में तेजी से ठंड बढ़ने के साथ गर्म कपड़ों का बाजार भी गर्म होने लगा

नोएडा। जिले में तेजी से ठंड बढ़ने के साथ गर्म कपड़ों का बाजार भी गर्म होने लगा है। ठंड के बाद गर्म कपड़ों की मांग अधिक बढ़ने के बाद स्थानीय दुकानदारों द्वारा गर्म कपड़ों का नया स्टॉक मंगवाया जा रहा है। शहर के अट्टा बाजार, ब्रह्मपुत्र कांप्लेक्स, सेक्टर-18, तिबब्त बाजार गर्म कपड़ों से पूरी तरह गुलजार नजर आ रहा है।
यहां खुली गर्म कपड़ों की दुकानों पर युवा भी आकर्षित होते नजर आ रहे हैं। हालांकि गर्म कपड़ों पर महंगाई की मार से सभी जन प्रभावित हैं, लेकिन फिर भी लोग सर्दी के चलते गर्म कपड़ों को खरीदने के लिए मजबूर हैं। बता दें, कि पिछले 15 दिनों से जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश तथा उत्तराखंड के इलाकों में जोरदार बर्फबारी हो रही है। इसी को लेकर उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा सहित अन्य राज्य जबरदस्त ठंड की चपेट में हैं। ऊपरी इलाकों में बर्फबारी के बाद इसका असर इन राज्यों में साफ देखा जा रहा है। भारी सर्दी व शीतलहर के प्रकोप ने लोगों को प्रभावित करके रखा हुआ है।
ऐसे में लगातार ठंड से जूझ रहे लोगों को गर्म कपड़ों की अधिक जरुरत पड़ रही है। इसी को लेकर जिले में गर्म कपड़ों की मांग में तेजी से इजाफा होता जा रहा है। सर्दी बढ़ने के साथ गर्म कपड़ों के बाजार में गरमाहट से स्वेटर, गर्म बनियान, पेंट, गर्म जर्सी, मफलर, हाथ के दस्ताने, गर्म टोप आदि आकर्षक नई वैरायटियों की खरीदारी जोरों पर है। इसी को लेकर क्षेत्र के दुकानदार मुबीन मलिक ने बताया कि इलाके में कम सर्दी पड़ने की वजह से बाजारों में कामकाज सुस्त था लेकिन जिस दिन से सर्दी में इजाफा हुआ है ठीक उसी दिन से गर्म कपड़ों की मांग बढ़ती जा रही है।
क्या है वर्तमान स्थिति
शुक्रवार को दिन भर सर्द हवाओं का प्रकोप जारी रहा। तेज ठंड के चलते लोग घरों में रहे। स्कूलों की छुट्टियां है। ऐसे में बच्चे खेलने की बजाए घरों में ही रहे। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 17 डिग्री और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सिय रिकॉर्ड किया गया। यह तापमान स्थिर रहने की उम्मीद है। जिससे लोगों को आगामी दिनों में भी ठंड का अहसास होगा।


