बदनोर से करेंगें खैरा को हटाने की मांग
शिरोमणि अकाली दल और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल 22 नवंबर को राज्यपाल वीपी सिंह बदनोर से मिलकर विधानसभा में विपक्ष के नेता सुखपाल सिंह खैरा को पद से हटाने की मांग करेगा

चंडीगढ़। शिरोमणि अकाली दल (शिअद) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल 22 नवंबर को राज्यपाल वीपी सिंह बदनोर से मिलकर विधानसभा में विपक्ष के नेता सुखपाल सिंह खैरा को पद से हटाने की मांग करेगा।
शिअद ने आज यहां एक प्रेस बयान में यह जानकारी दी। पार्टी के प्रवक्ता दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि शिअद और भाजपा का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल को ज्ञापन देकर मांग करेगा कि नशा तस्करी के एक मामले में निचली अदालत द्वारा जारी समन के संदर्भ में पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय से श्री खैरा को राहत न मिलने के बाद श्री खैरा को विधानसभा में विपक्ष के नेता पद पर रहने का अधिकार नहीं है।
उन्हें 27 नवंबर से शुरू होने वाले विधानसभा के शीतकालीन सत्र से पहले पद से हटाया जाए। प्रतिनिधिमंडल में दोनों दलों के सांसद, विधायक और वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल होंगे।


