कांवड़ियों की सुविधा को रजवाहे में पानी छोड़ने की मांग
महाशिवरात्रि पर्व के चलते जगह-जगह सेवा शिविर तैयार हो चुके हैं

रबूपुरा। महाशिवरात्रि पर्व के चलते जगह-जगह सेवा शिविर तैयार हो चुके हैं। वहीं क्षेत्रीय रजवाहे में पानी नहीं आने से लोगों को हताशा हुई है। दूर दराज से जल लेकर आने वाले कावड़ियों के सुविधा के लिए मांट रजवाहे में तत्काल पानी छोड़े जाने की मांग की गई है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के गांव भाईपुर ब्रह्मनान स्थित प्राचीन शिव नानकेश्वर महादेव मंदिर पर हजारों की संख्या में हरिद्वार, गौमुख एवं अन्य स्थानों से जल लेकर कावड़िया जलाभिषेक के लिए आते हैं तथा उन्हें लगभग 25 किमी0 का सफर मांट रजवाहे की पटरी से करना होता है।
इसके अलाबा और आगे तक भी कई स्थानों पर कावड़ियों का सम्पर्क रजवाहे से होता है तथा सुविधा अनुसार रजवाहे के पानी का प्रयोग होता है। इस अवसर पर हमेशा रजवाहे में पानी छोड़ा जाता था लेकिन इस बार रजवाहा सूखा पड़ा हुआ है।
जिससे कावड़ियों व आने वाले शिवभक्तों को काफी समस्या से रूबरू होना पड़ सकता है। स्थानीय लोगों की मानें तो उक्त सम्बंध में विभागीय अधिकारियों से बात कर रजवाहे में पानी छोड़ने की मांग की जा चुकी लेकिन पर्व से दो दिन पूर्व तक भी रजवाहे में पानी नहीं आया है।
सूत्रों के दावे अनुसार लोगों में नाराजगी है और अगर देर रात तक रजवाहे में पानी नहीं छोड़ा गया तो मामले की शिकायत जिलाधिकारी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की जाएगी।


