Indian Army: पूर्व सैनिकों की सुविधा के लिए रोजगार पोर्टल बनाने की मांग
लोकसभा में सरकार से पूर्व सैनिकों को रोजगार की सुविधा आसानी से मुहैया कराने के लिए एक पोर्टल बनाने की आज मांग की गयी।

नयी दिल्ली 13 फरवरी: लोकसभा में सरकार से पूर्व सैनिकों को रोजगार की सुविधा आसानी से मुहैया कराने के लिए एक पोर्टल बनाने की आज मांग की गयी।
तेलुगु देशम पार्टी के राम मोहन नायडू ने शून्यकाल में यह मामला उठाया और पूर्व सैनिकों के लिए रोजगार आसानी से सुलभ करने के वास्ते पोर्टल बनाने की सरकार से अपील की। उन्होंने कहा कि यदि इस तरह से पूर्व सैनिकों के लिए एक पोर्टल के माध्यम से नौकरियों की सूचना उपलब्धता की जाती है तो उन्हें आसानी से जानकारी मिलेगी।उन्होंने सरकार से तत्काल पोर्टल बनाने की मांग की।
शून्यकाल में ही भाजपा के पी पी चौधरी ने राजस्थान में परीक्षा के दिन बच्चों के लिए इंटरनेट बंद करने के राज्य सरकार के निर्णय पर चिंता जताई और कहा कि राजस्थान देश में डिजिटल माध्यम का इस्तेमाल करने वाले प्रमुख राज्यों में शामिल है और वर्तमान सरकार लोगों की अभिव्यक्ति के अधिकार में हस्तक्षेप कर रही है। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार सर्वर बंद कर देती है जिससे युवाओं को नुकसान होता है। उन्होंने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि इस मुद्दे को लेकर राजस्थान सरकार से वह स्पष्टीकरण मांगे।
भाजपा के ही रामचंद्र बोहरा ने शून्यकाल में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर पत्रकारों को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया और कहा कि मुख्यमंत्री अखबारों पर दबाव बना रहे हैं कि विज्ञापन उन्हें ही दिए जाएंगे जो उनकी खबर छापते है। उनका कहना था कि इस तरह के मामलों के लिए एक समिति भी गठित की गई जिसने इन खबरों की पुष्टि की है। उन्होंने केंद्र सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रालय से इस मामले को संज्ञान में लेने का आग्रह किया।


