बिहार बंद के दौरान मीडियाकर्मियों पर हमला करने वालों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग
बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने आज राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के आह्वान पर बिहार बंद के दौरान मीडियाकर्मियों पर हमले की घटना की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की है

पटना। बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन (बीडब्लूजेयू) ने आज राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के आह्वान पर बिहार बंद के दौरान मीडियाकर्मियों पर हमले की घटना की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की है ।
बीडब्लूजेयू के महासचिव कमलकांत सहाय ने मीडियाकर्मियों पर हमले की निंदा करते हुए इसे मीडिया की आजादी पर प्रहार बताया और कहा कि मीडियाकर्मी बंद की खबर के लिए डाकबंगला चौराहे पर अपनी जिम्मेवारियों को निभा रहे थे और ऐसे में उनपर लक्ष्य करके हमला करना दुर्भाग्यपूर्ण है । उन्होंने राज्य के पुलिस महानिदेशक से दोषियों की तुरंत पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की ।
श्री सहाय ने कहा कि इस हमले में एक प्रमुख अंग्रेजी दैनिक के फोटोग्राफर कृष्ण मोहन शर्मा समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाना पड़ा । उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि इस मामले में दोषियों को 48 घंटे के अंदर गिरफ्तार नहीं किया गया तो बीडब्लूजेयू इसके विरोध में आंदोलन शुरू करेगा ।


