रेल्वे सफाई कर्मचारियों को फिर से काम देने की मांग, आप ने दिया धरना
आम आदमी पार्टी के दुर्ग जिला इकाई ने रेल्वे में चलती ट्रेन में सफाई व्यवस्था शुरू करने और इस कार्य में लगे श्रमिकों की पिछला बकाया राशि का भुगतान करने साइंस कालेज के पीछे मार्ग पर एक दिवसीय धरना दिया

दुर्ग। आम आदमी पार्टी के दुर्ग जिला इकाई ने आज रेल्वे में चलती ट्रेन में सफाई व्यवस्था शुरू करने और इस कार्य में लगे श्रमिकों की पिछला बकाया राशि का भुगतान करने साइंस कालेज के पीछे मार्ग पर एक दिवसीय धरना दिया। धरना के बाद आप नेताओं ने श्रमिकों के साथ मिलकर कोच अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
आप के जिला संयोजक मेहरबान सिंह ने बताया कि अब देश के विभिन्न मार्गो में ट्रेन शुरू हो गई है मगर ट्रेन में सफाई व्यवस्था शुरू न करने से इसमें लगे श्रमिक बेरोजगार घूम रहे है। 24 मार्च 20 को लाकडाउन लगने के बाद से ट्रेन बंद हुई और ये श्रमिक बेरोजगार हो गये। ये लगभग 150 श्रमिक है जिनके समक्ष जीवन यापन की समस्या आ गई है। मेहरबान सिंह ने बताया कि इस समस्या को लेकर प्रधानमंत्री सहित सभी संबंधित जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को ज्ञापन भेजकर स्थिति से अवगत करा दिया गया है।
आज के धरना प्रदर्शन में मेहरबान सिंह के अलावा सुरेश यादव, सूरज यादव, जसवंत साहू, परमानंद तीरथ, संतोष कौशल, संतोष साहू, रोशन साहू, कुलेश ठाकुर, पवन साहू, हितेश कुमार, सोमनाथ देशमुख, टिमेश साहू, मुरलीधर राव, महेन्द्र यादव एवं अन्य श्रमिकगण उपस्थित थे।


