Top
Begin typing your search above and press return to search.

दादरी के चिटहेरा में कूड़ा डंपिंग यार्ड को रद्द करने की मांग

किसानों को एडीएम वित्त वंदिता श्रीवास्तव को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

दादरी के चिटहेरा में कूड़ा डंपिंग यार्ड को रद्द करने की मांग
X

ग्रेटर नोएडा। दादरी नगरपालिका द्वारा चिटहैरा गांव में नईबस्ती-फूलपुर मार्ग पर स्थित ग्राम सभा की भूमि पर प्रस्तावित कूड़ा डंपिंग यार्ड के प्रस्ताव को खारिज कर स्कूल ,अस्पताल, पंचायत घर, बरात घर व स्टेडियम आदि जन-सुविधाओं का लाभ दिए जाने एवं नई बस्ती गांव में जल भराव की समस्या का समाधान किए जाने और ग्रामवार तैनात पटवारियों द्वारा गांवों के ग्राम प्रधानों के फोन तक नहीं उठाए जाने और ग्रामीणों को आवश्यक दस्तावेज समय से नहीं बनाकर देने की समस्या का समाधान कराए जाने की मांग को लेकर किसान अधिकार युवा रोजगार आंदोलनष् के आह्वान पर ष्षनिवार तहसील दिवस के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम शिकायत पत्र भेजा गया, एडीएम फाइनेंस वंदिता श्रीवास्तव ने समस्याओं का समाधान कराए जाने का भरोसा दिया।

जय जवान जय किसान मोर्चा के राष्ट्रीय संयोजक किसान नेता सुनील फौजी एडवोकेट ने बताया कि क्षेत्र की समस्याओं का समाधान कराए जाने और गांवों का विकास कराए जाने की मांग को लेकर 1 जनवरी 2023 को किसान अधिकार युवा रोजगार आंदोलन (फ्रेम) की ओर से ग्राम चिटहैरा में महापंचायत का आयोजन किया गया था जिसमें तहसील दिवस के माध्यम से क्षेत्र की समस्याओं को सिलसिलेवार सरकार तक पहुंचाने और उनका समाधान कराने का संकल्प लिया गया था।

इसी संकल्प के तहत आज दादरी क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आंदोलन के प्रतिनिधि दादरी तहसील पहुंचे थे और मा. मुख्यमंत्री के नाम उक्त समस्याओं का पत्र भेजा गया था, जिस पर अपर जिलाधिकार वित्त एवं राजस्व वंदना श्रीवास्तव ने छोटी समस्याओं का समाधान 10 दिन के अंदर तथा बड़ी समस्याओं का समाधान भी नियमानुसार जल्द कराए जाने का भरोसा दिया।

आंदोलन की ओर से सभी कार्यों की समीक्षा हेतु तथा संबंधित विभागों से जवाबदेही के सम्बंध में हर माह की पहली तारीख को महापंचायत किए जाने के लिए गए निर्णय के अनुसार चिटहैरा के बाद अब 1 फरवरी को न्यू नोएडा के नईबस्ती उर्फ बैरंगपुर गांव में महापंचायत का आयोजन किया जायेगा। साथ ही गांवों में जनजागरण और ग्रामवार 100 - 100 सदस्यों की कमेटी गठन अभियान के तहत दादरी ईस्ट क्षेत्र के कई दर्जन गांवों में चलाए जा चुके इस अभियान के बाद अब दादरी वेस्ट एरिया के बढ़पुरा, रूपवास से लेकर दुजाना, कचेडा, दुरियाई आदि दर्जनों गांवों में अब यह अभियान शुरू किया जाएगा।

तहसील दिवस में ज्ञापन देने वालों में कैप्टन बिजेंद्र सिंह भाटी व रणसिंह भाटी चिटहैरा, सचिन भाटी, राजेश भाटी व कॉमरेड सेलकराम भाटी नई बस्ती, देवेन्द्र भाटी भोगपुर, बबलू प्रधान, धर्मवीर प्रधान कैमराला, विजयपाल भाटी बील अकबरपुर, बलराज प्रधान, धीरज नेता जी दतावली, संजय नेता जी बोड़ाकी, फिरे भाटी व राजू नंबरदार पल्ला आदि सहित आंदोलन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य मौजूद रहे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it