सोनसिल्ली में अवैध शराब निर्माण व बिक्री पर रोक लगाने की मांग
समीपस्थ ग्राम सोनसिल्ली में अवैध शराब की बिक्री व निर्माण पर रोक लगाने ग्राम के ही जागरूक महिला समिति एक जुट होकर कार्रवाही की मांग की
पिथौरा। समीपस्थ ग्राम सोनसिल्ली में अवैध शराब की बिक्री व निर्माण पर रोक लगाने ग्राम के ही जागरूक महिला समिति एक जुट होकर कार्रवाही की मांग की ।
आज स्थानीय थाना पहुँच कर महिलाओं और जागरूक नागरिक जनों द्वारा शराब बंद मुहिम में पुलिस सहयोग की मांग की ।
समीपस्थ ग्राम सोनसिल्ली में इन दिनों अवैध शराब की बिक्री व अवैध शराब बनाने का कार्य धड़ल्ले से जारी है जिससे गांव की शांति भंग हो रही है लोग शराब पीकर आये दिन झगड़ा लड़ाई करने लगे है ।
छोटे छोटे बच्चे इसका सेवन की ओर अग्रसर हो रहे है जिससे पारिवारिक दोष उत्पन्न हो रहे है । ग्रामीणों का कहना है कि अवैध शराब बनाने व बेचने वाले लोग है जो कहते है कि हमें शासन से छूट मिली है और ये कहकर गाली गलौज करते है ।
आज ग्राम के वार्ड 15 व 16 की महिलाओं ने इस संबंध में समिति गठित कर शराब के अवैध निर्माण व बिक्री कर्ताओं पर कार्रवाही की मांग की है । इन ग्रामीणों में सरपंच श्रीमती खेमा बांधे , नारी शक्ति समिति अध्यक्ष कौशल्या घृतलहरे , सचिव सावित्री बाई खड़िया , नोहर बांधे , धनेश्वर घृतलहरे , जयलाल पटेल चोकलाल पटेल , देवनाथ पटेल , नारायण ध्रुव , परमेश्वर घृतलहरे , देवनाथ मारकंडे सहित ग्रामीण शामिल है ।


