प्रशिक्षु तहसीलदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग
नगद राशि नही देने पर जेल भेजने की धमकी देने वाले गनियारी के प्रशिक्षु तहसीलदार के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर बिहारी सिंह टोडर ने कलेक्टर बिलासपुर से शिकायत किया है

तखतपुर। नगद राशि नही देने पर जेल भेजने की धमकी देने वाले गनियारी के प्रशिक्षु तहसीलदार के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर बिहारी सिंह टोडर ने कलेक्टर बिलासपुर से शिकायत किया है।
कलेक्टर को लिखे अपने आवेदन में बिहारी सिंह टोडर सहित अन्य ने कहा है कि घोंघाडिह के सरपंच के विरूद्ध ग्रामीणों ने शिकायत किया था कि सरपंच के द्वारा तीन माह के राशन के लगभग 20 लाख रूपए का घोटाला किया है और जांच में शिकायत पाए जाने पर उसके विरूद्ध कोटा थाना में खाद्य विभाग की ओर से एफआईआर दर्ज कराया गया और 40 दिन बीत जाने के बाद कोई कार्यवाही नही होने से चक्काजाम करने की सूचना दी गई और 26 मार्च को चक्काजाम किया गया।
जिसमें मौके पर पहुंचे कोटा एसडीओपी ने 11 लोगों को गिरफ्तार कर गनियारी तहसीलदार मनीष साहू के न्यायालय में पेश किया गया जहां तहसीलदार ने बिहारी सिंह टोडर एवं प्रकाश बंजारे को जेल नही भेजने के एवज में 10-10 हजार रूपए देने की मांग की और नही देने पर जेल भेजने की धमकी दी ।
जब लोगों ने रूपए देने में अश्मर्थतता व्यक्त किए तब जेल भेज दिए और कार्यवाही की साक्ष्य मेें सीसी टीवी के फुटेज देखने की बात कहीं है अपने आवेदन में बिहारी सिंह टोडर, प्रकाश बंजारे, अमित साहू, प्रकाश बाजपेयी, रामनारायण, मलसाय कुर्रे, राजेश पाण्डेय ने कलेक्टर से मांग किया है कि तहसीलदार के खिलाफ कार्यवाही किया जाए।
आरोप बेबुनियाद
चक्काजाम के कारण काननू व्यवस्था बिगड़ने की अंदेशा पर आरोपियों को जेल भेजा गया था दूसरे दिन नियमानुसार आवेदन पेश करने पर जमानत दे दिया गया और ग्रामीणों को रूपए लेनदेन के लगाए गए आरोप मनगढंत है।
मनीष साहू तहसीलदार गनियारी।


