ग्रामीणों ने की मजदूरी दिलाने की मांग
कलेक्टर के सी देवसेनापति की अध्यक्षता में प्रति मंगलवार को होने वाले जनदर्शन कार्यक्रम में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संजीव कुमार झा, अपर कलेक्टर एम एल घृतलहरे की उपस्थिति.....
सूरजपुर। कलेक्टर के सी देवसेनापति की अध्यक्षता में प्रति मंगलवार को होने वाले जनदर्शन कार्यक्रम में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संजीव कुमार झा, अपर कलेक्टर एम एल घृतलहरे की उपस्थिति में दूर-दराज से आये ग्रामीणों से जनदर्शन में 90 आवेदन प्राप्त हुए।
जनदर्शन में रामबाई देवांगन ग्राम पंचायत भैयाथान द्वारा हेण्डपंप खनन की मांग हेतु आवेदन प्रस्तुत किया, भगन राम ग्राम केंवरा एवं सहदेव ग्राम बगड़ा विकासखण्ड प्रतापपुर के द्वारा आकाशीय बिजली गिरने से 3 रास भैंस की हुई मौत की राहत राशि एक वर्ष बाद भी न मिलने के संबंध में, ग्राम धरतीपारा निस्तार वाले शासकीय भूमि में जबरन पक्का मकान बनाने शिकायत करने पर भी हल्का पटवारी एवं तहसीलदार कोई कार्यवाही नहीं करने के संबंध में, सत्यनारायण ग्राम बकिरमा विकासखण्ड प्रेमनगर द्वारा भूमि सुधार हेतु, अनुकूला कुजूर ग्राम कुरूवां विकासखण्ड सूरजपुर द्वारा मजदूरी की राशि नहीं मिलने के संबंध में, भोटराम ग्राम जूर विकासखण्ड भैयाथान द्वारा स्वामित्व की भूमि को गलत नाप करने के संबंध में, ग्राम पंचायत शिवनन्दनपुर विकासखण्ड सूरजपुर आदिवासी समाज द्वारा आवेदन में बताया है कि धार्मिक स्थल सरनादेव पर अवैध अतिक्रमण कर मकान निर्माण पर रोक लगाये जाने के संबंध में, ग्राम बिहारपुर के भूषण सिंह व अधीन सिंह के द्वारा शौचालय निर्माण हेतु दूसरी बार आवेदन किया जा रहा है।
किन्तु आज दिनांक तक रोक लगाई जा रही है, ग्राम पंपापुर विकासखण्ड रामानुजनगर के सुनिल कुमार ने जमीन बंटवारा एवं बिजली कनेक्शन कृषि कार्य हेतु, ग्राम सुन्दरपुर विकासखण्ड भैयाथान के सीताराम के द्वारा सीमांकन नहीं किये जाने बावत्, रजौलीपारा चौकी बसदेई के विजय प्रकाश मिंज द्वारा बताया गया है कि मजदूरी और कृषि कार्य किया जाता है अधिपत्य एवं स्वामित्व की भूमि को शासकीय भूमि घोषित कर दिया गया है और बसदेई चौकी में ले जाकर मारपीट किया गया आदि समस्त आवेदनों को कलेक्टर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को शीघ्र निराकरण करने के आदेश दिये।जनदर्शन कार्यक्रम में अपर कलेक्टर एम. एल. धृतलहरे, नगर पुलिस अधीक्षक डी0 के0 सिंह सहित एसडीएम विजेन्द्र सिंह पाटले सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
जनदर्शन में पंजीयन आवश्यक
कलेक्टर के0सी0 देवसेनापति ने समय-सीमा की बैठक में बताया है कि प्रति मंगलवार को जनदर्शन सुनवाई हेतु प्रात: 10:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक पंजीयन कराना आवश्यक है तत्पश्चात् पंजीकृत लोगों की जनदर्शन में जनसुनवाई की जायेगी।
मनरेगा के कार्यो में फर्जीवाड़ा की शिकायत
जनर्शन में मनरेगा तकनीकी सहायक कर्मचारी संघ ने मनरेगा के तहत ग्राम पंचायतो में हुये निर्माण कार्यो में लाखो रूपए के गबन की शिकायत से सम्बन्धित ज्ञापन सौप मामले में जांच की मांग की है मिली जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत सूरजपुर के तकनिकी सहायक के आंबटीत क्षेत्र ब्रिजनगर,तुलसी,छत्तरपुर,सुंदरगंज,में मिटटी मुरूम सड़क निर्माण एवं मिटटी मुरूम सह पुलिया निर्माण जैसे कार्यो में मिटटी का कार्य तकनिकी सहायक के द्वारा वर्ष 2015-16 में पूर्ण करा लिया गया था परन्तु समाजिक अंकेक्षण के दौरान पता चला की मुरूम कार्य रोलिंग कार्य आदि सामाग्री मुलक कार्यो का बिल भुगतान हो चुका है जो की क्षेत्र में कार्य नही हुआ है और अभी 7 दिनो के भितर आनन फानन में मुरूम कार्य कराया जा रहा है जिसको संघ ने नियम विरुद्ध बताया है और जांच की मांग की है
फोटो 01


