Top
Begin typing your search above and press return to search.

10 दिनों से अंधेरा,ट्रांसफार्मर लगाने की मांग

 ब्लाक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष रामनरेश पटेल ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मनेन्द्रगढ़ को पत्र सौंपकर ग्राम पसौरी में विद्युत ट्रांसफार्मर लगाने की अपील की है

10 दिनों से अंधेरा,ट्रांसफार्मर लगाने की मांग
X

मनेन्द्रगढ़। ब्लाक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष रामनरेश पटेल ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मनेन्द्रगढ़ को पत्र सौंपकर ग्राम पसौरी में विद्युत ट्रांसफार्मर लगाने की अपील की है।

पटेल ने पत्र में बताया कि ग्राम पसौरी का ट्रांसफार्मर विगत 10 दिनों से खराब है। इसे बदलने के लिए कनिष्ठ यंत्री छ.ग.रा.वि.मं. केल्हारी व कार्यपालन यंत्री छ.ग.रा.वि. वितरण कंपनी मनेन्द्रगढ़ से प्रतिदिन लगातार निवेदन किया गया एवं कार्यपालन यंत्री द्वारा प्रत्येक दिन यह आश्वासन दिया जा रहा कि अगले दिन ट्रांसफार्मर लग जावेगा।

ऐसा कहते हुए 10 दिन बीत गए किन्तु आज तक ट्रांसफार्मर नही लगाया गया है। इसी प्रकार ग्राम पसौरी के कुटेलहापारा, घोघराटोला, ग्राम चरवाही के बंजरटोला, नदियाटोला, बरटोला, ग्राम भरतपुर के वार्ड क्र. 09, ग्राम रामानुजगंज, ग्राम श्रीरामपुर के वार्ड क्र. 12 व नाकाटोला सहित कई अन्य ग्रामों में राजीव गॉधी विद्युतकरण योजना के तहत लगे ट्रांसफार्मर वर्षो से खराब पड़े हैं किन्तु उक्त ट्रांसफार्मरों को अभी तक नही बदला गया है।

जबकि उन्हें अब तक बदल दिया जाना चाहिए था। ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकांश जगह मीटर की रीडिंग भी नहीं ली जाती एवं मनमाना बिल ग्रामीणों को दिया जाता है। शिकायत के बावजूद भी इस ओर विभाग के अधिकारी ध्यान नही दे रहे हैं। अधिवक्ता रामनरेश पटेल ने कहा कि 25 सितम्बर तक ग्राम पसौरी में नया ट्रांसफार्मर लगाया जावे एवं राजीव गॉधी विद्युतीकरण योजना के तहत खराब ट्रांसफार्मर को भी बदला जावे अन्यथा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मनेन्द्रगढ़ ग्रामीण द्वारा 26 सितम्बर को सुबह 9 बजे से पसौरी तिराहा मुख्य मार्ग में अनिश्चितकालीन चक्काजाम किया जाएगा। जिसकी समस्त जवाबदारी बिजली विभाग की होगी।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it