ट्रैफिक जाम व दुर्घटना के बचाव के लिए व्यवस्था की मांग
नगर के राष्ट्रीय राजमार्ग 53 में आवागमन की अधिकता के चलते ट्रैफिक जाम की स्थिति आये दिन बनी रहती है जिसके चलते दुर्घटना की आशंका हमेशा बनी रहती है

पिथौरा। नगर के राष्ट्रीय राजमार्ग 53 में आवागमन की अधिकता के चलते ट्रैफिक जाम की स्थिति आये दिन बनी रहती है जिसके चलते दुर्घटना की आशंका हमेशा बनी रहती है नागरिकों की मांग रहती है कि सुबह 8 से दोपहर 2 बजे व शाम ट्रैफिक नियंत्रण हेतु पुलिस की व्यवस्था हो जिससे जाम की स्थिति व दुर्घटना की आशंका से बचा जा सके ।
ज्ञात हो कि राष्ट्रीय राजमार्ग 53 थाना चौक बया कसडोल मार्ग व नगर प्रवेश का यही प्रमुख मार्ग है जहां से सैकड़ो स्कूली विद्यार्थी प्राथमिक से हायर सेकेंडरी केविद्यार्थी यहाँ जान जोखिम डाल कर गुजरते है ।
इस मार्ग से होकर प्राथमिक , पूर्व प्राथमिक , मीडिल , हाई स्कूल , हायर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थी सहित कॉलेज के विद्यार्थी रोजाना गुजरते है ।उल्लेखनीय है कि इस मार्ग में अंजलि हायर सेकेंडरी स्कूल , संत फ्रांसिस हाई स्कूल सहित महाविद्यालय स्थित है । इसके अतिरिक्त विभिन्न नागरिक इस मार्ग से गुजरते है । आये दिन जाम की स्थिति और ट्रैफिक नियंत्रण व दुर्घटना के बचाव हेतु पुलिस व्यवस्था की मांग की गई है ।


