झुग्गीवासी महिलाओं से शौचालय शुल्क माफी की मांग
दिल्ली में झुग्गीबस्तियों में रहने वाली गरीब महिलाओं से शौचालय शुल्क वसूली पर खफा पूर्व विधायकों ने आज उपराज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकात कर आग्रह किया किमहिलाओं को शौचालय शुल्क में माफी दी जाए

नई दिल्ली। दिल्ली में झुग्गीबस्तियों में रहने वाली गरीब महिलाओं से शौचालय शुल्क वसूली पर खफा पूर्व विधायकों ने आज उपराज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकात कर आग्रह किया किमहिलाओं को शौचालय शुल्क में माफी दी जाए और इसके लिए दिल्ली सरकार को निर्देश जारी करें।
दिल्ली विधानसभा के पूर्व सदस्य आरपी सिंह ने एक अनुरोध पत्र देकर उपराज्यपाल कोबताया कि उन्होंने पिछले महीने दिल्ली के मुख्यमंत्री को भी इस संबंध में पत्र लिखा था परन्तु उन्होंने इस संदर्भ में कोई कार्रवाई नहीं की।
सरदार आर पी सिंह ने उपराज्यपाल को बताया कि यदि सरकार प्रत्येक शौचालय पर 15000 रूपये प्रति माह खर्च करती है तो भी पूरे वर्ष में इन शौचालयों के रख रखाव पर 12 करोड़ रूपये से अधिक खर्च नहीं होगा और गरीब महिलाओं के सम्मान की भी रक्षा होगी।
श्री सिंह ने बताया कि उपराज्यपाल ने आश्वासन दिया कि शुल्क से छूट देने के लिए दिल्ली सरकार से और यदि आवश्यक हुआ तो दिल्ली नगर निगम से भी सम्पर्क करके इसका समाधान निकालेंगे।उपराज्यपाल महोदय का रूख सकारात्मक था और हम आशा करते हैं कि इसका समाधान शीघ्र होगा।


