कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी की रिहाई की मांग को लेकर धरना
मध्यप्रदेश के इंदौर की एक जेल में बंद कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी की रिहाई की मांग को लेकर आज सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता जेल के बाहर धरने पर बैठ गए।

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर की एक जेल में बंद कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी की रिहाई की मांग को लेकर आज सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता जेल के बाहर धरने पर बैठ गए। वहीं सूत्रों के मुताबिक जेल के भीतर पटवारी कल से भूख हड़ताल पर हैं। पटवारी को कल दोपहर धरना प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने बताया कि रविवार को पटवारी ने इंदौर नगरनिगम आयुक्त, विद्युत वितरण कंपनी के सिटी इंजीनियर और नर्मदा परियोजना के अधिकारियों को क्षेत्रीय रहवासियों की समस्या का समाधान करने हेतु बुलाया था।
सोमवार को कोई भी अधिकारी नियत समय पर जनता के बीच नहीं पहुंचा, जिस पर पटवारी ने स्थानीय नागरिकों के साथ पालदा चौराहे पर धरना प्रदर्शन किया।
उन्होंने आरोप लगाया कि इंदौर शहर में ऐसे निगम आयुक्त की तैनाती की गई है, जो किसी की समस्याओं का निराकरण नहीं करते। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि श्री पटवारी को नहीं छोड़ा गया तो पूरे जेल क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ता जगह-जगह चक्काजाम कर अपनी गिरफ्तारी देंगे।


