डाटा लीक मामले जांच निष्पक्ष एजेंसी से कराने की मांग -सचिन पायलट
राजस्थान में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने डाटा लीक मामले को देश की सुरक्षा के लिये घातक बताते हुए इसकी जांच निष्पक्ष एजेंसी से कराने की मांग की

बीकानेर। राजस्थान में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने डाटा लीक मामले को देश की सुरक्षा के लिये घातक बताते हुए इसकी जांच निष्पक्ष एजेंसी से कराने की मांग की है।
श्री पायलट ने आज यहां पत्रकारों से कहा कि अगर डाटा ऐसे लोगों को हाथ लग गया जो इसका दुरूपयोग करें तो देश के सामने संकट खड़ा हो जायेगा, जिसकी कल्पना नहीं की जा सकती।
उन्होंने कहा कि यह किसी से भी जुड़ा मामला हो, अगर कोई गलती हुई हो तो उसे स्वीकार करके इसे ठीक किया जाना चाहिए।
अगर इस तरह के डाटा लीक हो रहे हैं तो यह देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ है। इसकी जांच कराई जानी चाहिए।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में देशों की ताकत मिसाइलें नहीं बल्कि डाटा है। जिस देश के पास सूचना है वहीं ताकतवर है। उन्होंने कहा कि आधार को हर चीज से जोड़ देंगे तो यह हैकिंग का रास्ता देना होगा। हैकरों को एक ही बार में सारी जानकारी हासिल हो जायेगी। अभी जो तथ्य सामने आ रहे हैं वह चिंताजनक हैं।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के किसानों को लागत का 50 प्रतिशत मुनाफा दिये जाने के बयान पर कहा कि यह लागत कौन तय करेगा, क्योंकि राज्यों में अलग फसलों पर लागत अलग होती है।
केंद्र सरकार की एक समिति ही लागत तय करती है, उसी को मानना चाहिए या जो भाजपा पदाधिकारी तय करे उसे माना जाये। उन्होंने कहा कि खाद, बिजली, तेल सब जोड़कर ही लागत तय होती है। अभी जो वादा किया गया है वह दूर दूर तक पूरा होने की संभावना नहीं है।


