दुष्कर्मियों को सख्त सजा देने की मांग
अभाविप के नगर सहमंत्री लीना साहू ने कहा कि प्रदेश में लगातार महिलाओं के ऊपर अत्याचार के मामले बढ़ रहे है

कांकेर। आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा कोंडागाँव जिला के ओडागाव में हुई सामूहिक दुष्कर्म और पीडि़ता के आत्महत्या के मामले में दुष्कर्मियों को सख्त क़ानूनी कार्यवाही करने एवं संलिप्त अधिकारियों को तत्काल बर्खास्त कर उनके खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग को लेकर हाथों में पोस्टर पकड़ कर प्रदर्शन किया।
अभाविप के नगर सहमंत्री लीना साहू ने कहा कि प्रदेश में लगातार महिलाओं के ऊपर अत्याचार के मामले बढ़ रहे है कोंडागाँव जिले में ये दूसरी बड़ी घटना है पुलिस ने पिछले 2 महीने में ना तो मामले में दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज की थी और ना ही इस तरह की कोई जाँच की थी जिसमे प्रशासन की सीधी लापरवाही दर्शाती है।
आगे अभाविप ने यह सुझाव शासन को दिया कि इस प्रकार की घटना ना हो इस हेतु महिला लाइन नंबर का प्रचार प्रसार गांव गांव तक किया जाये एवं महिलाओं के आत्मरक्षा हेतु आत्मरक्षा की ट्रेनिंग विद्यालय एवं महाविद्याल स्तर तक प्रारम्भ करना चाहिये जिसमे इस प्रकार के घटना होने से पहले वे स्वम् अपनी रक्षा कर सके प्रदर्शन में विभाग संयोजक अजितेष दत्ता रॉय, समाजसेविका अन्नपूर्णा ठाकुर,जिला कार्यसमिती सदस्य योगेश जैन, रश्मि सिन्हा,नगर सह मंत्री आदित्य मिश्रा,लीना साहू,रिया राजपूत,प्रियांशी ठाकुर,सोनाली रवानी,रश्मि मंडावी,टिकेश्वरी सोम,कुंती कौशिक,विक्कू साहू,अभिषेक कश्यप,हर्ष धनकर,अमन पाण्ड्य,विवर्क जैन,नयन जैन आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।


