गौहत्या व तस्करी रोकने सख्त कानून बनाने की मांग
प्रदेश में गौहत्या और तस्करी में लिप्त दोषियों को कानूनी प्रावधान के तहत आजीवन कारावास की सजा तथा रोक लगाने के लिये विशेष सेल गठन की मांग ......

रायपुर। प्रदेश में गौहत्या और तस्करी में लिप्त दोषियों को कानूनी प्रावधान के तहत आजीवन कारावास की सजा तथा रोक लगाने के लिये विशेष सेल गठन की मांग के साथ गौतस्करी में प्रयुक्त होने वाले वाहनों को राजसात करने की मांग की जा रही है। यहां तक कि पिछले दिनों गौ हत्या को लेकर सामने आई घटनाओं के बाद कामधेनु सेवा समिति के सदस्यों ने आरोप लगाया है कि राज्य में पूर्णत: गौ तस्करी व हत्या पर रोक नहीं लग पाई है।
उन्होंने राज्यपाल के नाम मांग पत्र प्रेषित कर गौ हत्या रोकने के लिये सख्त कानून बनाने की मांग की है। उक्ताशय की जानकारी पत्रकार वार्ता में मां कामधेनु गौधाम सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष रवि वर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि गौवध की रक्षा के लिये समिति राजस्व मंत्री से निम्नांकित मांगे की है। इनमें समस्त शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण अंचल पर घास, चारागाह व गोचर भूमि का सीमांकन कर चिन्हांकित किया जावे। एवं कब्जा मुक्त किया जाए। शहरी क्षेत्रों के आसपास रहने वाले समस्त गौ माताओं के तत्काल उपयुक्त चारागाह की व्यवस्था के लिए जमीन आबंटन की व्यवस्था किया जाए।
गौमाता के दाह संस्कार हेतु जमीन की व्यवस्था किया जाए। साथ ही ग्रामीण इलाकों के लिए कुछ महत्वपूर्ण मांगे की है। गांव में ही गोबर को खरीदा जाना। गांव में ही गौ-पुत्र का खरीदा जाना। गौ-माता से उत्पन्न दुध व निर्मित दही, घी सीधे किसान सीधे गांव में ही खरीदा जाना। गोबर गैस बनाकर पूरे गांव में सप्लाई (वितरण) किये जाए जिससे ग्रामीण युवा बेरोजगार को रोजगार की प्राप्ति हो। गोबर से ही बिजली उत्पादन करने से भी ग्रामीण युवा वर्ग को रोजगार की प्राप्ति होगी।


