ट्रस्ट बनाकर सर्वमंगला मंदिर संचालन की मांग
हसदेव नदी के तट पर स्थापित मां सर्वमंगला देवी मंदिर का संचालन ट्रस्ट बनाकर ट्रस्ट के माध्यम से किये जाने की मांग ने एक बार फिर जोर पकड़ा है....

जनप्रतिनिधियों ने कलेक्टर को लिखा पत्र
कोरबा। हसदेव नदी के तट पर स्थापित मां सर्वमंगला देवी मंदिर का संचालन ट्रस्ट बनाकर ट्रस्ट के माध्यम से किये जाने की मांग ने एक बार फिर जोर पकड़ा है। क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों सहित आम नागरिकों ने इस विषय में कलेक्टर को पत्र लिखकर उचित कार्यवाही करने की मांग की है। साथ ही मंदिर में चढ़ावे के रूप में दिये गये राशि का दुरूपयोग की भी जांच कराने का आग्रह किया है।
मां सर्वमंगला देवी मंदिर कोरबा ही नहीं बल्कि आसपास के जिला व दीगर प्रदेशवासियों के लिए भी आस्था का केन्द्र है। करीब 15 एकड़ भू-भाग पर स्थापित मंदिर में प्रतिदिन हजारों भक्त दर्शन के लिए आते हैं। श्रद्धालुओं द्वारा माता के भव्य मंदिर का निर्माण के अलावा पेयजल व्यवस्था, शेड निर्माण, ज्योति कलश भवन निर्माण व अन्य कार्य कराये गये हैं। प्रतिवर्ष करोड़ों रूपये नगद, स्वर्ण आभूषण, चांदी के छत्र चढ़ावे में आते हैं। प्रतिवर्ष दोनों नवरात्रि में 25 हजार ज्योतिकलश प्रज्जवलन से करोड़ों की आय मंदिर प्रबंधन की होती है।
मंदिर प्रबंधन द्वारा उक्त आय की राशि का दुरूपयोग करने के साथ मंदिर परिसर में क्षेत्रीय एवं बाहर से आये असामाजिक तत्वों के कारण भय एवं दहशत का वातावरण बना रहता है। शिकायत है कि करीब 5 एकड़ भूमि पर कब्जा किया गया है एवं श्रद्धालुओं की धार्मिक भावना से खिलवाड़ किया जा रहा है। धनराशि का दुरूपयोग रोकने एवं जनभावनाओं का सम्मान करते हुए आदिशक्ति मां सर्वमंगला देवी मंदिर को ट्रस्ट घोषित कर ट्रस्ट के माध्यम से संचालित करने एवं लगभग 35 वर्ष पूर्व से भक्तों द्वारा चढ़ावे के रूप में दिये गये अरबों रूपयों का किये गये दुरूपयोग का जांच कराने की मांग की गई है। एल्डरमेन झखेन्द्र देवांगन, ज्योति वर्मा, मुकेश कुमार बग्गा, सत्येन्द्र दुबे,जयनंद कौशिक, रविन्द्र सोन, अनिल कुमार मिश्रा, नेता प्रतिपक्ष योगेश जैन, भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक चावलानी उपस्थित थे।
कोरबा नगर मंडल अध्यक्ष अनूप अग्रवाल, बालको भाजपा मंडल अध्यक्ष आलोक सिंह, बांकी मंडल अध्यक्ष सतीश झा, दर्री मंडल अध्यक्ष ईश्वर प्रसाद साहू, पार्षदगण शिव अग्रवाल, सुधार साय, सुफल दास, संजय कुर्मवंशी, उमा पटेल, पीलीदेवी सिदार, रवि शंकर, अंजू गिलहरे, चन्द्रलोक सिंह, नेमा देवांगन, श्याम सुंदर कैवर्त, गोमती भारद्वाज, विकास अग्रवाल, दिनेश वैष्णव, उर्मिला ठाकुर, सुशील गर्ग, सिमरनजीत कौर, लुकेश्वर चौहान, भानूमति जायसवाल, श्याम सुंदर कैवर्त, पालूराम साहू सहित नगरजनों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। इसकी प्रतिलिपि मुख्यमंत्री, धर्मस्व न्यास एवं राजस्व मंत्री, जिले के प्रभारी मंत्री, कोरबा सांसद, पुलिस अधीक्षक, निगम आयुक्त को भी प्रेषित की गई है।


