पोस्टकार्ड अभियान के तहत इस्तीफे की मांग
प्रदेश की भाजपा सरकार पर विभिन्न प्रकरणों के तहत भ्रष्टाचार के विभिन्न आरोप लगे हैं
सरगुजा। प्रदेश की भाजपा सरकार पर विभिन्न प्रकरणों के तहत भ्रष्टाचार के विभिन्न आरोप लगे हैं। उन आरोपों से परे होकर सरकार लोकतांत्रिक मूल्यों को दांव में रखकर कार्य कर रही है।
उक्त बातें जनता कांग्रेस छग (जे) के वरिष्ठ नेता व पूर्व जनपद अध्यक्ष भागीरथी चंद्राकर ने राज्यव्यापी अभियान पोस्टकार्ड प्रधानमंत्री को भेजो के तहत कही। उन्होने इसके चलते प्रधानमंत्री को पोस्टकार्ड भेजो कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं।
श्री चंद्राकर ने कहा कि हमारे संगठन के मुखिया अजीत जोगी, अमित जोगी के माध्यम से अनेक बार भ्रष्ट राज्य सरकार के मुखिया के इस्तीफे की मांग की जा चुकी है लेकिन सरकार के मुखिया इस मामले में मौन है। इसके चलते इन प्रकरणों को पोस्टकार्ड के माध्यम से लिखकर प्रधानमंत्री को भेजकर राज्य के लोगों के विचारों से अवगत कराने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष शेख छोटे मियां ने पोस्टकार्ड भेजो अभियान को विस्तार से कार्यकर्ताओं को बताया।
उक्त कार्यक्रम में जनता कांग्रेस ब्लाक ग्रामीण अध्यक्ष हीरा बंजारे, शहर अध्यक्ष विष्णु चंद्राकर, जनता युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष बबलू हरपाल, कुंजू रात्रे, युनूस राजवानी, सूरज नायक, अंकित साहू, विराज चंद्राकर, सत्यनारायण साहू, दिनेश बंजारे, मधुकरराव अंबिलकर, अमित साहू, अनीश राजवानी, परवेज सिद्दकी, हरिशंकर साहू, रेखराज पटेल, दीपक नायक, जीवन यादव, राधेश्याम सिन्हा, परमेश्वर साहू सहित कार्यकर्तागण उपस्थित थे।


