देशद्रोही नारों के संबंध में यूनुस खान से इस्तीफे की मांग
भाजपा के बगावती नेता और विधायक घनश्याम तिवाडी ने राजस्थान के डीडवाना में लगे देशद्रोही नारों में परिवहन मंत्री यूनुस खांन से तत्काल इस्तीफा देने और पूरे घटनाक्रम की एनआईए से जांच कराने की मांग की है
जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के बगावती नेता और विधायक घनश्याम तिवाडी ने राजस्थान के डीडवाना में लगे देशद्रोही नारों में परिवहन मंत्री यूनुस खांन से तत्काल इस्तीफा देने और पूरे घटनाक्रम की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) से जांच कराने की मांग की है।
तिवाडी ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुये कहा कि राजस्थान जैसे शांति प्रिय राज्य में पाकिस्तान जिंदाबाद और भारत मुर्दाबाद जैसे नारे लगाना शहीदों की शहादत का अपमान है और इसमें लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जानी चाहिये।
उन्होंने मुख्यमंत्री से भी मांग की कि यदि परिवहन मंत्री इस्तीफा नहीं देते है तो उन्हें तत्काल बर्खास्त करें। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच के अनुसार देश विरोधी नारे लगाने वाले डीडवाना के भारतीय जनता पार्टी से संबंद्ध लोग थे जिनमें मोहसिन खान को परिवहन मंत्री यूनुस खां की मर्जी पर ही नियुक्त किया गया।
उन्होंने कहा कि स्थानीय नागरिकों का मानना है कि देश विरोधी नारे लगाने वालों को श्री खान का राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व नागौर से पकडे गये जासूसों के संबंध भी परिवहन मंत्री से रहने की जानकारी मिली है।
उन्होंने कहा कि स्थानीय पुलिस द्वारा इस संबंध में की जा रही कार्यवाही केवल लीपापोती है और परिवहन मंत्री के पद पर रहते इस घटना की सही जांच होने पर संदेह है। उन्होंने कहा कि राजस्थान का शेखावाटी और नागौर का क्षेत्र देश में शहादत के लिये प्रसिद्ध है और इन क्षेत्रों में राष्ट्र विरोधी नारेबाजी को कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्य है कि गत दो जून को डीडवाना में पुलिस थाने के समक्ष हुयी इस घटना का विरोध करने वाले लोगों पर ही पुलिस कार्यवाही की गयी जो बेहद शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि प्रशासन की ऐसी कार्यवाही से देशद्रोहियों के खिलाफ आवाज उठनी ही बंद हो जायगी।
उन्होंने कहा कि राजस्थान सीमावर्ती प्रदेश है और यहां देशद्रोह से जुडी घटनाओं को गंभीरता से लेनी चाहिये। तिवाडी ने केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से राजस्थान के डीडवाना में हुयी इस वारदात को गंभीरता से लेने का आग्रह करते हुये कहा कि इसमें लिप्त लोगों के खिलाफ ठोस कार्यवाही की जाये।


