Top
Begin typing your search above and press return to search.

सड़क गड्ढों में तब्दील, मरम्मत की मांग

 छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस रतनपुर के तत्वावधान में ग्राम पंचायत खैरा के मुख्य मार्ग मे रतनपुर से केन्दा तक करोड़ों की लागत से बनाई गई सड़क

सड़क गड्ढों में तब्दील, मरम्मत की मांग
X

जकांछ ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
रतनपुर। छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस रतनपुर के तत्वावधान में ग्राम पंचायत खैरा के मुख्य मार्ग मे रतनपुर से केन्दा तक करोड़ों की लागत से बनाई गई सड़क का बनते ही गड्डों में तब्दील होने से नाराज कार्यकर्ता ने वृक्षारोपण कर मरम्मत कराने की मांग की। अनुविभागीय अधिकारी के नाम नायाह तहसीलदार को ज्ञापन सौप कर सड़क सुधरवाने की मांग की। 15 दिन मे मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।

गौरतलब है की बहु प्रतीक्षारत रतनपुर केंदा मार्ग के निर्माण का कार्या आदेश 31 मार्च 2011 को दिया गया निर्माण करने वाली कंपनी अग्रवाल इंफ्राविल्ड प्राईवेट लिमिटेड के द्वारा इस सड़क निर्माण को तय दर से 20.79 प्रतिशत कम दर में पूर्ण करने की बात कही गई थी 32 किलोमीटर लंबे इस सड़क 24 करोड़ 10 लाख 32000 रूपये की लागत से ठेका कंपनी के द्वारा निर्माण किया जा रहा था लेकिन सड़क निर्माण करते वक्त निर्माण कंपनी द्वारा गुणवत्ताहीन कार्य को अंजाम दिया जा रहा था जिस पर अधिकारियो ने आपत्ती जताई ऐसे में ठेकेदार द्वारा कम दर में निर्माण का कार्य लेना कहा गया जिस पर अच्छी गुणवत्ता युक्त सड़क का निर्माण करने हेतु निर्माण कंपनी को करीब साढ़े तीन करोड़ का अतिरिक्त भुगतान किया और गुणवत्तायुक्त सड़क निर्माण की बात कही, लेकिन तय दर से अधिक पैसे लेने के बाद भी निर्माण कंपनी के द्वारा गुणवत्ताहीन सड़क निर्माण कार्य को अंजाम दिया गया जिसका खामियाजा अब इस सड़क का उपयोग कर अपने गंतब्य की ओर जाने वाले राहगीर उठा रहे है सड़क में जगह जगह बड़े बड़े गढ्ढे हो गये है जिस पर अब वाहन चलाकर चलना नामुमकिन सा हो गया है।

जिस पर छग जनता कांग्रेस ने बदहाल मार्ग ते गड्डो मे ंपौधारोपण करते हुए नारे लगाये और नायाब तहसीलदार को ज्ञापन देकर जल्द सड़क सुधार करने की मांग किया। प्रदर्शन की जानकारी होने पर रतनपुर थाने से एसआई हृदय यदु पुलिस बल के साथ उपस्थित थे। विरोध प्रदर्शन मे रवि परिहार, नेतराम साहू, दमोदर क्षत्री, मनमोहन सिह, कृष्णा साहू, रवि रावत सहित बड़ी संख्या मे कार्यकर्ता उपस्थित थे।

आरएमकेके रोड में बढ़ा ट्रैफिक
वन विभाग ने अचानकमार रोड में भारी वाहनो के प्रवेश जनवरी 2016 से पूरी तरह रोक लगा दी है। इस आदेश के बाद बिलासपुर से मप्र जाने के लिये एक मात्र आरएमकेके रोड में हैवी वाहनों का दबाव काफी बढ़ गया जिससे यह रोड जगह जगह से उखड़ने लगी। वही रोड के उखड़ने से गाड़ियों के टायर व गाड़ियो का खराब होना आम बात हो गई है, लेकिन मप्र जाने के लिये दूसरा रास्ता नहीं होने की वजह से मजबूर हो कर सभी को इसी रोड से गुजरना पड़ रहा है।
अतिरिक्त भुगतान के बाद
भी गुणवत्ता नहीं
पीडब्ल्यूडी ने अग्रवाल इंफ्राविल्ड प्राईवेट लिमिटेड को आरएमकेके रोड का निर्माण करने के लिये 30 करोड़ 42 लाख 95 हजार की स्वीकृती दी थी ठेकेदार इस कार्य को 20.79 प्रतिशत कम रेट पर करने को तैयार हुआ अनुबंध के मुताबिक ठेकेदार को यह कार्य 6 करोड़ 32 लाख 63 हजार रूपये कम पर करना था लेकिन जब उस ने गुणवत्ता में समझौता किया तो पीडब्ल्यूडी विभाग ने उसे 3 करोड़ 37 लाख 33801 रूपये का अतिरिक्त भुगतान किया इसके बाद भी ठेकेदार ने यह सड़क सही नही बनाई और इसमें ट्रेफिक के बढ़ने के बाद से ही गढ्ढे होना शुरू हो गया।
सड़क गड्ढों में तब्दील
करोड़ो की लागत से बनाई गई आर एम के के रोड गुणवत्ताहीन होने से जर्जर होकर गड्डों में तब्दील हो गई है। सड़क सुधार कार्य के लिए एसडीएम को आवेदन किया गया। यदि 15दिन बाद भी सड़क सुधार नहीं की गई तो उग्र आंदोलन की जायेगी।
संजय जायसवाल, नगर अध्यक्ष छगजनता कांग्रेस रतनपुर
गुणवत्ताविहीन निर्माण
इस रोड के निर्माण के लिये हम अंचलवासियों को कई बार आंदोलन करना पड़ा था तब जाकर के प्रशासन की आंख खुली थी, लेकिन इस रोड में अधिकारी और ठेकेदार के द्वारा साठ गाठ कर गुणवत्ताहीन निर्माण किया गया है आज फिर वेसे ही स्थिति से गुजरना पड़ रहा है। जल्द ही रोड का अच्छे तरीका से मरम्मत नही की गई तो हम अंचलवासी फिर से आंदोलन करने को विवश होंगे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it