गौमाता का संरक्षण व व्यवस्थापन मुहैया कराने की मांग
गौमाता पूरे प्रदेश के राष्ट्रीय राजमार्ग से लेकर गांव की गलियों तक लावारिस असहाय, रुप से भूख-प्यास से तड़पती हुई भटकते देखा जा सकता है
खरोरा। गौमाता पूरे प्रदेश के राष्ट्रीय राजमार्ग से लेकर गांव की गलियों तक लावारिस असहाय, रुप से भूख-प्यास से तड़पती हुई भटकते देखा जा सकता है ।
सभी सड़को , मुख्य मार्गो गलियों में आवागमन में खासकर रात्रि व्यवधान उत्पन्न हो रहा है घटना हो रही है, गौमाता माता के साथ - साथ आम नागरिक भी दुर्घटनाये का शिकार होकर गंभीर चोट और मृत्यु की गोद में समा रहे ।
साथ ही कृषक अपने खेत खलियान में लगी फसलो की सुरक्षा नहीं होने से वे भी किसी के लिए कृषि के प्रति अपनी रुचि समाप्त कर चुके हैं । ऐसी अनेक समस्याये हैं जिससे आमजन आज जूझ रहे हैं।
जिससे निजात दिलाने की और गौ माता के सम्मान के साथ-साथ साथ उसके बचाव के लिए सुरक्षा व व्यवस्था के उपाय व उचित सुविधा प्रदान करने खरोरा नगर पंचायत के रामअवतार देवांगन, नेतराम धीवर, धनेश देवांगन ने धरमलाल कौशिक अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ एवं मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह से मिले ।
प्रदेश में गौ माता के सम्मान में उसके संरक्षण व व्यवस्थापन आदि हेतु सुविधा मुहैया कराने की मांग की द्य 1_ गौमाता के पालन व संरक्षण हेतु कृषि को जागरुक कर प्रेरित किया जाए ।
शासन की ओर से प्रत्येक गांव के गाय के जीवन यापन हेतु गाय पालने वाले कृषक को मुफ्त में पशु आहार दिया जाए द्य 3_ गाय मनाने वाली बीमारी के उपचार हुआ उसकी दवाइयों की निशुल्क व्यवस्था की जाये द्य 4_ गाय पालने वाले कृषक को इसके अतिरिक्त उचित देखभाल हेतु प्रति गाय 20 रुपये न्यूनतम प्रतिदिन की दर से मासिक रूप से राशि प्रदान किया जाये। गाय पालने वाले गरीब कृषक को शासन की सहायता प्रदान करें जिससे व गौरक्षा रक्षा के लिये सोड व छाया की व्यवस्था कर सके लिए।
गायों को रात्रि में खुला छोड़ने पर प्रतिबंध लगाया जाये । गाय पालन को शासन एक आवश्यक योजना के अंतर्गत शामिल कर सुरक्षा के अन्य उचित आवश्यक प्रबंध करें । हिंदू धर्म की आस्था के प्रति गौमाता को बचाने के लिये साथ ही आम नागरिक को सुरक्षित रखने के लिये शासन द्वारा उचित प्रबंध किया जाये और प्रदेश को खुशहाल बनाया जाये ।


