दल्लीराजहरा से बिलासपुर तक यात्री ट्रेन की मांग
राजहरा नगर के विभिन्न संगठनों ने रेल विभाग से मांग की है कि दल्लीराजहरा से बिलासपुर तक यात्री ट्रेन का परिचालन किया जाए

दल्लीराजहरा। राजहरा नगर के विभिन्न संगठनों ने रेल विभाग से मांग की है कि दल्लीराजहरा से बिलासपुर तक यात्री ट्रेन का परिचालन किया जाए। इस संबध में पिछले कई से डीआरएमं व बिलासपुर जोन के महाप्रबंधक सहित रेल मंत्रालय को पत्र प्रेषित किया जा चुका है।
क्षेत्रिय सांसद ने भी दल्लीराजहरा से बिलासपुर के बीच यात्री ट्रेन चलाने की मांग लोकसभा में उठा चुके है पर इस मांग को नजर अंदाज किया जा रहा है।
उच्चाधिकारी हमेशा यह कहते आए है कि दुर्ग से बिलासपुर तक तीसरी रेल लाईन बन जाने पर दल्ली-बिलासपुर यात्री ट्रेन चलाई जा सकती है। तीसरी लाईन बन जाने तथा उस पर ट्रेनों के आने जाने का क्रम शुरू हो जाने के बाद भी जोन के उच्चाधिकारीगण ध्यान नहीं दे रहे है। देका यह जा रहा है कि रेलवे दल्लीराजहरा क्षेत्रवासियों के लिये सुविधा नहीं बढ़ा रहा है।
जानकार सूत्र बताते है कि दल्ली से बिलासपुर तक यात्री ट्रेन चलाना जोन महाप्रबंधक के अधिकार क्षेत्र में है। यदि बिलासपुर जोन मुख्यालय से रेल मंत्रालय को इस संबंध में पत्र भेजदे तो रेल मंत्रालय से अनुमति मिल सकती है पर ना जेने क्यों उच्चाधिकारी लोग इस ओर सकारात्मक पहल नहीं कर रहे है। लोकसभा में सांसद द्वारा उठाई गई आवाज लोकसभा में ही दब कर रह गई।
इस क्षेत्र के लिए यानि दल्ली-बिलासपुर यात्री ट्रेन चलाने में दिलचस्पी नहीं दिखाई जा रही है पर बिलासपुर जोन मुख्यालय के लिए अन्य स्थानों से पैसेंजर ट्रेन बराबर चलाई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार चिरमिरी बिलासपुर, भोपाल-बिलासपुर, रीवा-बिलासपुर, झारसुगड़ा-बिलासपुर, रायगढ़-बिलासपुर, पेंड्रारोड-बिलासपुर, कोरबा-बिलासपुर, डोंगरगढ़-बिलासपुर, टाटानगर-बिलासपुर, रायपुर-बिलासपुर आदि यात्री ट्रेने चलाई जा रही है।
जबकि यह सब मेन ट्रेक में है जहां अन्य एक्सप्रेस, सुपर फास्ट ट्रेन चल रही है पर दल्लीराजहरा से तो सिर्भ डेमू ट्रेन वह भी रायपुर तक चल रही है तो क्या उसे पर्याप्त सुविधा मान लिया जाए।
जोन मुख्यालय बिलासपुर तक सीधी ट्रेन दल्लीराजहरा से क्यों नहीं चलाई जा रही है जबकि रेलवे दल्लीराजहरा से लौह अयस्क परिवहन के एवज में करोड़ों रुपए मुनाफा बरसों से कमाता आ रहा है लेकिन यहां के लोगों को सुविधा देने के नाम पर आंखं फेर रहा है।
हालांकि जोन महाप्रबंधक एसएस स्वाईन ने राजहरा में मीडिया से बात करते हुए दल्ली-बिलासपुर ट्रेन चलाए जाने पर सहमति दिखाई थछी पर साल भर होने जा रहा है जोन मुखलय दल्ली-बिलासपुर यात्री ट3ेन चलाने के लिए क्या एकग्सरसाईज कर रहा है वह कुछ पता नहीं।


