रावी नदी पर ओवर ब्रिज बनवाने की मांग
पंजाब की परिवहन मंत्री अरुणा चौधरी ने केंद्रीय सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से गुरदासपुर जिले के मकौड़ा पत्तन गांव में ओवरब्रिज बनाने की मांग की है ताकि सरहदी इलाके को अन्य क्षेत्रों से

चंडीगढ। पंजाब की परिवहन मंत्री अरुणा चौधरी ने केंद्रीय सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से गुरदासपुर जिले के मकौड़ा पत्तन गांव में ओवरब्रिज बनाने की मांग की है ताकि सरहदी इलाके को अन्य क्षेत्रों से जोड़ा जा सके ।
श्रीमती चौधरी ने श्री गड़करी को लिखे पत्र में कहा है कि इस प्रोजैक्ट के बनने से माझा क्षेत्र विशेषकर सीमावर्ती गुरदासपुर जिले को लाभ मिलेगा । उन्होंने कहा कि मकौड़ा पत्तन में एक अस्थायी पुल है जो हर साल बारिश के बाद रावी नदी पर बनाया जाता है। इस नदी के आसपास सात गाँव हैं जहां कोई पक्की सड़क नहीं है । हर साल बरसात से पहले पुल तोड़ दिया जाता है और लोगों को नदी पार जाने के लिए नावों का सहारा लेना पड़ता है।
श्रीमती चौधरी ने श्री गडकरी से आग्रह किया कि इलाके के लोगों को रोज़-मर्रा के काम के लिये जाने में परेशानी झेलनी पड़ती है।छात्रों को स्कूल और कॉलेज नदी के पार जाना पड़ता है तथा किसान अपनी फ़सल को खेतों से मंडी और गन्ना मिलों तक ले जाने के लिए असमर्थ हैं जिससे भारी नुकसान हो रहा है।ऐसे हालात में बीमार लोगों को ले जाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है ।
उन्होंने कहा कि इन सभी परेशानियों को ध्यान में रखते हुए इलाके में स्थायी पुल की सख़्त ज़रूरत है और श्री गडकरी आम लोगों की दिक्कतों को ध्यान में रखते हुये सरहदी क्षेत्र के लोगों को इस पुल रूपी सौग़ात से नवाज़ेंगे।


