तालाब को मछली पालन के लिए लीज में न देने की मांग
ग्राम खैरवही के ग्रामीण शौचालय निर्माण राशि नहीं मिलने की शिकायत व तालाब को मछली पालन के लिए लीज में न देने की मांग को लेकर कलेक्टर के समक्ष ज्ञापन सौंपा

बालोद। ग्राम खैरवही के ग्रामीण शौचालय निर्माण राशि नहीं मिलने की शिकायत व तालाब को मछली पालन के लिए लीज में न देने की मांग को लेकर कलेक्टर के समक्ष ज्ञापन सौंपा। और देवसिंग जेठूराम संतोष नेतुराम पार्वती ईश्वर महेंद्र गंगाधर नरेश मनोज द्वारिका बिपनराम चंद्रप्रकाश यशोदा सुभाष चतुरराम गोपालराम पारसमति त्रिलोपन रामसिंह प्रताप श्यामबाई प्रताप साहू पार्वती राजू जगदीश राम ओमप्रकाश घनश्याम ने बताया कि गांव में स्वच्छ भारत के अंतर्गत घर-घर में शौचालय निर्माण कराया गया है जिसमें शासन की ओर से शौचालय बनाने के लिए शासन द्वारा 12 हजार रुपये मिलना था जो आज तक नहीं मिल पाया है शौचालय निर्माण जिसमें हम ग्राम वासियों द्वारा अपनी स्वयं की राशि व साहूकार से ब्याज में पैसे निकाल कर शौचालय का निर्माण किए हैं जिससे हमारी आर्थिक स्थिति और भी ज्यादा खराब हो गया है ।
वहीं पंचायत पदाधिकारियों से शौचालय की राशि की मांग करने पर कहा जाता है कि बस एक-दो दिन के बाद आपकी राशि मिल जाएगा लेकिन 2 साल बितने के बाद भी आज तक राशि का अता-पता नहीं है वहीं ग्रामीण ने बताया कि गांव में निस्तारित करने का एक ही तालाब है जिसमें पूरे ग्रामीण पूरे ग्रामीण उसी तलाश में निस्तारि करते हैं जिसे ग्राम पंचायत द्वारा लीज में देने के लिए मुनियादी करा दी गई है उसे ग्राम खेर वही के ग्रामीणों द्वारा रुकवाने के लिए पंचायत में भी आवेदन दिया गया है जिसके बाद भी पंचायत द्वारा तलाब को लीज में देने के लिए बुनियादी करा रहे ।


