सम्राट मिहिर भोज के नाम पर जेवर हवाई अड्डा का नाम करने की मांग
क्राइम फ्री इंडिया फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष पहलवान अमित भाटी और सतीश भाटी के साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश का युवा प्रतिनिधिमंडल ने सांसद डॉ.अरुण कुमार से उनके आवास नई दिल्ली में मुलाकात की

ग्रेटर नोएडा। क्राइम फ्री इंडिया फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष पहलवान अमित भाटी और सतीश भाटी के साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश का युवा प्रतिनिधिमंडल ने सांसद डॉ.अरुण कुमार से उनके आवास नई दिल्ली में मुलाकात की।
राष्ट्रीय अध्यक्ष पहलवान अमित भाटी ने सांसद डा. अरुण कुमार से जेवर में बनने वाले अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम गुर्जर सम्राट मिहिर भोज के नाम पर रखने की गुजारिश की। इस बीच सांसद ने सम्राट मिहिर भोज के अतुलनीय योगदान के लिए उनको स्मरण किया और कहा कि देश को खंड से अखंड बनाने के लिए सम्राट मिहिर भोज का जो योगदान रहा है वो अतुलनीय है।
ऐसे वीर पुरुष हमारे लिए एक प्रेरणास्रोत है और उनका समाज के लिए जो संर्पित जीवन था उसके लिए हम ऋणी है। सांसद ने पूरे प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया की जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम गुर्जर सम्राट मिहिर भोज के नाम पर रखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस विषय में चर्चा करेंगे तथा हरसंभव कोशिश की जाएगी ताकि एक महाबलिदानी के नाम पर हवाई अड्डे का नाम रखा जा सके।
इसी बीच सांसद और संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने पीएमओ में अपनी इस मांग को लेकर एक ज्ञापन दिया। इस मौके पर ईश्वर पहलवान, विकास नागर, डॉ.सुरेंद्र, दिनेश सिंह, सुरेंद्र लोहिया, समेत दर्जनों पदाधिकारी मौजूद रहे।


