जम्मू कश्मीर की वोटर लिस्ट में कश्मीरी पंडितों के नाम जोड़ने की मांग
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से आज भेंट कर जम्मू कश्मीर से विस्थापित हिन्दुओं के नाम राज्य की मतदाता सूची में शामिल किये जाने की मांग की,
नयी दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से आज भेंट कर जम्मू कश्मीर से विस्थापित हिन्दुओं के नाम राज्य की मतदाता सूची में शामिल किये जाने की मांग की, भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और डॉ. जितेन्द्र सिंह की अगुवाई में पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम ज़ैदी और दोनों चुनाव आयुक्तों ए. के. जोती और ओ. पी. रावत से भेंट की।
बैठक के बाद डॉ. सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि प्रतिनिधिमंडल ने आयोग को बताया कि कश्मीर से विस्थापितों की संख्या साढ़े तीन लाख से अधिक है। उनमें से अनेक मतदाता ताे हाल ही में संपन्न नगरीय निकाय चुनावों में वोट डालना चाहते थे लेकिन कुछ समस्याओं के कारण वे ऐसा नहीं कर सके।
उन्होंने यह भी मांग की कि कश्मीरी विस्थापितों के बच्चे भी अब बालिग हो चुके हैं। लिहाजा उनके नाम भी मतदाता सूची में जोड़े जायें। उन्होंने बताया कि चुनाव आयुक्तों ने प्रतिनिधिमंडल की बात बहुत ध्यानपूर्वक सुनी और समुचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।


