अमृतसर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से स्काई बस सेवा शुरू करने की मांग
अमृतसर विकास मंच ने गुरू रामदास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से एयरो बस अथवा स्काई बस सेवा शुरू करने की मांग की है।

अमृतसर। अमृतसर विकास मंच ने गुरू रामदास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से एयरो बस अथवा स्काई बस सेवा शुरू करने की मांग की है।
मंच के आज यहां जारी बयान के अनुसार मंच का एक प्रतिनिधि मंडल आज इस सिलसिले में अतिरिक्त जिला आयुक्त (विकास) रविंदर सिंह से मिला और मांग का ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में कहा गया है कि वर्तमान में हवाई अड्डे पर स्थानीय सार्वजनिक परिवहन की कोई सुविधा नहीं है और लोगों को केवल टैक्सियों पर निर्भर रहने के कारण काफी असुविधा होती है।
मंच ने यह भी सुझाव दिया है कि बस सेवा में जेएनआरयूएम योजना के तहत खरीदी लाल बसों की खेप, जो बेकार पड़ी है, को लगाया जा सकता है। शहर बस सेवा की यह परियोजना 2014 में बड़े जोरशोर के साथ लांच की गई थी पर एक साल के अंदर बंद कर दी गई। अब 50 बसें बेकार पड़ी हैं और इनमें से कइयों के तो पुर्जे भी चोरी होने लगे हैं।
मंच ने बस सेवा शुरू करने की मांग के साथ अपने सदस्य योगेश कामरा के तैयार प्रस्ताव को भी प्रशासन के समक्ष रखा है जिसमें मार्ग योजना, ठहरावों, अमृतसर के विभिन्न इलाकों में सेवा कहां तक दी जा सकती है आदि के सुझाव दिये गये हैं।
मंच के अनुसार शहर और पंजाब के विभिन्न हिस्सों से प्रतिदिन दो लाख लोग हवाई अड्डे आते-जाते हैं।
मंच के अनुसार उन्होंने पंजाब राेडवेज के महाप्रबंधक को भी एक प्रस्ताव देकर हवाई हड्डे से एचवीएसी/वोल्वो/मर्सडीस आरामदायक बससेवा पंजाब के विभिन्न शहरों जैसे पठानकोट, बठिंडा, लुधियाना, पटियाल, चंडीगढ़ और अंबाला के लिए शुरू करने पर विचार करने का अनुरोध किया है।
मंच के अनुसार बस सेवा शुरू होने से हवाई अड्डे पर पार्किंग की समस्या भी काफी हद तक हल हो जाएगी। मंच के अनुसार एडीसी रविंद्र सिंह ने उन्हें उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।


