प्रदूषण फैला रहे इंडस कोल क्रेशर के जांच की मांग
विकासखण्ड करतला के अंतर्गत ग्राम जमनीपाली में स्थापित इंडस कोल क्रेशर संयंत्र के द्वारा आसपास के क्षेत्रों में फैलाए जा रहे प्रदूषण

कोरबा-करतला। विकासखण्ड करतला के अंतर्गत ग्राम जमनीपाली में स्थापित इंडस कोल क्रेशर संयंत्र के द्वारा आसपास के क्षेत्रों में फैलाए जा रहे प्रदूषण व अन्य समस्याओं का निराकरण व जांच के लिए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है।
युवा भाजपा कार्यकर्ता एवं बिलासपुर विश्वविद्यालय के पूर्व उपाध्यक्ष अजय कुमार कंवर ने कलेक्टर मो. कैसर अब्दुल हक को जनदर्शन में सौंंपे ज्ञापन में अवगत कराया है कि रेलवे स्टेशन कोथारी के समीप स्थित ग्राम जमनीपाली में कोल क्रेशर से कोयला चूरा करने व बाहर भेजने का कार्य किया जा रहा है।
संयंत्र के कारण जमनीपाली व आसपास के क्षेत्रों में कोयला डस्ट व्यापक पैमाने पर उड़ते हैं व कृषि भूमि के अलावा निस्तार के साधन- तालाब आदि प्रदूषित हो रहे हैं। कोल क्रेशर संचालक द्वारा पर्यावरण एवं कृषि भूमि को सुरक्षित रखने का वादा जनसुनाई में किया था परंतु वादा भी पूरा नहीं किया जा रहा है।
कम्पनी द्वारा संयंत्र में न तो निर्धारित मात्रा में पौधारोपण कराया गया है और न प्रदूषण की रोकथाम के लिए कोई उपाय किये जा रहे हैं। कागजों में फर्जी पौधारोपण दिखाकर शासन को गुमराह किया जा रहा है।
संयंत्र का निरीक्षण कर जांच व उचित कार्यवाही की मांग की गई है।


