भाटापारा क्षेत्र के वास्तविक अधिकार के लिए स्वतंत्र जिले की मांग
स्वतंत्र जिला भाटापारा निर्माण को लेकर क्षेत्रवासियों में मॉग तेज गति से उठ रहा है

भाटापारा। स्वतंत्र जिला भाटापारा निर्माण को लेकर क्षेत्रवासियों में मॉग तेज गति से उठ रहा है। जिसको लेकर जिला निर्माण संघर्ष समिति की बैठक हुई । जहॉ पर जिला निर्माण को तेज गति देने के साथ साथ सभी वर्गो का गैर राजनीतिक होकर सहयोग समर्थन का भी प्रस्ताव समिति के सदस्यों द्वारा रखा गया जिस पर सर्वसम्मति से सहमति प्रदान की गई।
जिला निर्माण संघर्ष समिति को मुख्यमंत्री से मिला समय
लगातार अथक प्रयास व कोशिशो के बाद जिला निर्माण संघर्ष समिति को 20 दिसम्बर का मुख्यमंत्री से समय मिल पाया। एवं सांसद रमेश बैस व छग के मुख्य सचिव से भी मुलाकात कर मॉग रखी जाएगी जिसके लिए जिला निर्माण संघर्ष समिति के संचालक एवं संरक्षक नंदकिशोर शर्मा एवं बल्देव भारती के नेतृत्व में भाटापारा को स्वतंत्र जिला बनाए जाने का मॉग रखेंगे। जिसके लिए भाटापारा वास्तविक दर्जा रखता है साथ ही क्षेत्र के विधायक शिवरतन शर्मा का भी जिला निर्माण संघर्ष समिति के साथ मुख्यमंत्री से उक्त मुद्दे को लेकर मिलने की संभावना बताई जा रही है।
पार्षदों से भी जिले के मुद्दे पर समर्थन लिया जाएगा
उक्त बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जन आंदोलन तय करने के लिए पार्षदों की बैठक कर समर्थन, नुक्कड़ सभा मोटर सायकल रैली जुलूस घर घर पोस्टर एवं आटो यूनियन से समर्थन मॉग कर ऑटो रैली भी निकाला जाएगा।
वहीं पार्षदों की बैठक के लिए 19 दिसम्बर की तिथि तय की गई जो कि नगर भवन में रखा जाएगा आदि मुद्दो पर गहन चर्चा किया गया वहीं सभी संगठनो व सामाजिक संस्थाओं से क्षेत्रहित के लिए समर्थन पत्र भी लिया जाएगा व प्रमुख स्थानों में हस्ताक्षर अभियान चलाकर जन समर्थन भी जुटाया जाएगा जिला निर्माण के संचालक नंदकिशोर शर्मा ने भाटापारा क्षेत्र के हित के लिए सभी वर्गो जनप्रतिनिधियों संस्थाओं सामाजिक संगठनों आदि लोगो से क्षेत्रहित के मुद्दे को लेकर स्वतंत्र जिले के मॉग को गैरराजनीतिक होकर एकता की भावना का परिचय देकर भाटापारा जिला निर्माण में अभी नही तो कभी नही के तर्ज पर सक्रिय भूमिका अदा कर सहयोग प्रदान करने की अपील की है।
गॉव गॉव को उक्त मुद्दे से जोडा जाएगा
साथ ही गॉव गॉव के सभी महिला युवा पुरूष बुजुर्ग सभी लोगो को क्षेत्र के वास्तविक अधिकार व हक के लडाई के लिए भाटापारा स्वतंत्र जिला निर्माण का जनजागरूकता अभियान चलाकर उक्त मुद्दे से जोडकर भारी तादात में जनसमर्थन भी जुटाए जाने की बात रख सहमति प्रदान की गई।


