जेल के बंदियों को चिकित्सा सुविधा बढ़ाने के लिए कारागार मंत्री से सुधार की मांग
जेल में बंद बंदियों में सुविधाओं की मांग लेकर लखनऊ में कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजाति से सामाजिक संगठन ने मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा

ग्रेटर नोएडा। जेल में बंद बंदियों में सुविधाओं की मांग लेकर लखनऊ में कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजाति से सामाजिक संगठन ने मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौ.प्रवीण भारतीय ने बताया कि प्रदेश की जेलों में बंद बंदियों को समय पर बहतर चिकित्सा सुविधा नही मिलने के कारण बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
जेलों में बंद बंदियों को जानलेवा बीमारियों में तुरन्त उपचार की आवश्यकता होती है किंतु जेलों के अस्पतालों में वेंटिलेटर जैसी सुविधा न होने से बंदियों का जीवन खतरे में पड़ जाता है। जेलों में बैरकों में पैनिक बटन (अलार्म) की सुविधा भी बंदियों के लिए होनी चाहिए, जिससे किसी भी एमरजेंसी में बंदी जेल प्रशासन को समस्या से अवगत करा सके।
प्रदेश महासचिव मा.दिनेश नागर ने बताया कि इन्ही समस्याओं के निवारण के सम्बंध में करप्शन फ्री इंडिया संगठन के प्रतिनिधि मंडल ने जेल मंत्री धर्मवीर प्रजाति से मुलाकात कर ज्ञापन सौपा।
जिसके लिए जेल मंत्री ने जल्द समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। करप्शन फ्री इंडिया संगठन के प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश महासचिव मा. दिनेश नागर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश नागर व प्रवीन कुमार मौजूद रहे।


