Begin typing your search above and press return to search.
बिहार बबाल के बीच ग्वालियर में धीरेन्द्र शास्त्री पर एफआईआर की मांग
मध्यप्रदेश के छतरपुर में स्थित बागेश्वर धाम मंदिर के पुजारी धीरेन्द्र शास्त्री हमेशा सुर्खियों में रहते हैं

गजेंद्र इंगले
ग्वालियर: मध्यप्रदेश के छतरपुर में स्थित बागेश्वर धाम मंदिर के पुजारी धीरेन्द्र शास्त्री हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। फिलहाल धीरेन्द्र शास्त्री बिहार में कथा के लिए गए हैं। इनके दरबार में लोगों की खूब भीड़ रहती है। बिहार में इनकी कथा पर जमकर सियासत हो रही है। उसी बीच धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ ताम्रकार समाज ने एक ज्ञापन कलेक्टर को दिया है जिसमें भगवान सहस्त्रार्जुन के प्रति अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करने पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री पर कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है।
दरअसल ताम्रकार समाज सेवा समिति के नेतृत्व में लोग मंगलवार को इकट्ठा होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और बागेश्वर धाम के कथावाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग को लेकर एक ज्ञापन कलेक्टर के नाम एसडीएम को दिया है ज्ञापन के माध्यम से ताम्रकार समाज ने कहा है कि कथावाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री के द्वारा सोशल मीडिया फेसबुक पर एक वीडियो अपलोड किया गया था जिसमें उन्होंने भगवान सहस्त्रार्जुन अत्याचारी दुष्ट बलात्कारी वैभव कारी आदि शब्दों का संबोधन करके धार्मिक भावनाएं फैलाने का काम किया है। समाज के लोगों का आरोप है कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री पूर्व में भी इसी तरह भावनाएं भड़काने संबंधी बयान दे चुके हैं ऐसे में इन पर कानूनी कार्रवाई की जाए।
इस मामले मै ज्ञापन देने पहुंचे प्रतिनिधिमंडल के एक सदस्य अशोक हायारण का कहना है कि ताम्रकार समाज की भावना को ठेस पहुंची है। धीरेन्द् शास्त्री ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया है उनके खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए। ज्ञापन लेने पहुंचे एसडीएम प्रदीप तोमर का कहना है कि ताम्रकार समाज सेवा समिति द्वारा धीरेन्द् शास्त्री द्वारा की गई अभद्र टिपपणी पर कार्यवाही के लिए ज्ञापन दिया है इसमें धीरेन्द् शास्त्री पर केस दर्ज करने की मांग की है।
Next Story


