मृतक के परिवार के लिए आर्थिक मदद की मांग को लेकर हंगामा
लोनी ट्रोनिका सिटी कोतवाली क्षेत्र में स्थित फैक्ट्री में काम करने के दौरान मजदूर की मशीन की चपेट में आने से मौत हो गई
गाजियाबाद (देशबन्धु)। लोनी ट्रोनिका सिटी कोतवाली क्षेत्र में स्थित फैक्ट्री में काम करने के दौरान मजदूर की मशीन की चपेट में आने से मौत हो गई। इससे गुस्साए लोगों ने फैक्ट्री के बाहर मृतक के लिए मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा किया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रोधित लोगों को किसी तरह समझा-बुझा कर मामला शांत किया।
ट्रोनिका सिटी कोतवाली क्षेत्र के राम पार्क में अजय कुमार (23) पुत्र सुखीराम परिवार के साथ रहता था। वह ट्रोनिका सिटी औद्योगिक क्षेत्र में स्थित तार बनाने की फैक्ट्री में काम करता था। फैक्ट्री दिल्ली निवासी अनिल की है। बताया गया है कि मंगलवार की शाम करीब 6 बजे अजय फैक्ट्री में मशीन पर काम कर रहा था।
इसी दौरान वह मशीन की चपेट में आ गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद फैक्ट्री मालिक और फैक्ट्री में कार्यरत अन्य मजदूरों में हड़कंप मच गया। घायल अजय को तत्काल जीटीवी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी देर रात मौत हो गई।


