कोरिया जिलें में दो नई तहसीले गठित करने की मांग
छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में दो नई तहसीलो केल्हारी और कोटाडोल के गठन की सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गुलाब कमरों

बैकुंठपुर। छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में दो नई तहसीलो केल्हारी और कोटाडोल के गठन की सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गुलाब कमरों ने मांग की है।
भरतपुर-सोनहत के विधायक कमरों ने राज्य के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को पत्र लिखकर केल्हारी और कोटाडोल को तहसील का दर्जा दिए जाने की मांग की है।
उन्होने पत्र में राजस्व मंत्री को कहा हें कि केल्हारी और कोटाडोल तहसील मुख्यालय से करीब 40 से 50 किलोमीटर दूरी पर है।
यह दूरस्थ व दुर्गम क्षेत्र होने के साथ आदिवासी बाहुल्य है। इन क्षेत्रों में निवास करने वाले ग्रामीणों को अपने राजस्व प्रकरण के निराकरण लिए काफी तकलीफ का सामना करना पड़ता है।
उन्होने पत्र में लिखा है कि जनहित में इन्हें तहसील का दर्जा दिया जाना अत्यंत आवश्यक है।नागरिकों की समस्या को देखते हुए जल्द से जल्द यह मांग पूरी करने का उन्होने अनुरोध किया है।


